मेरठ 09 अक्टूबर (प्र)। आप्टिमा अस्पताल में सड़क दुर्घटना के घायल का उचित उपचार न करने का आरोप लगाते हुए हिंदू स्वाभिमान परिषद एवं गुरु गोरखनाथ गोसेवा समिति के पदाधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसीएमओ डा. पूजा शर्मा अस्पताल पहुंचीं। डाक्टरों से बात की। स्वजन की मांग पर घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
धरना दे रहे हिंदू स्वाभिमान परिषद के अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता जानी कुमार रामराज में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें हापुड़ रोड स्थित आप्टिमा हास्पिटल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने स्वजन से करीब दो लाख रुपये लिए लेकिन उन्हें घायल के उपचार के बारे में सही जानकारी नहीं दी। डाक्टर भी कई घंटे तक देखने नहीं आए।
वहीं, एसीएमओ के अस्पताल पहुंचने पर आष्टिमा अस्पताल के डा. विकुल त्यागी ने बताया कि मरीज को हेड इंजरी है। उसकी सर्जरी से पहले स्वजन को सलाह दी थी आयुष्मान कार्ड से उपचार की सुविधा उनके यहां नहीं है, लिहाजा मरीज को कहीं और ले जाएं लेकिन स्वजन सर्जरी के लिए तैयार थे। इसके बाद सर्जरी की गई। करीब 80 हजार रुपये जमा कराए थे। इसके बाद स्वजन ने घायल को दिल्ली ले जाने को कहा तो रेफर कर दिया गया।
संगठन के अध्यक्ष अमित ने कहा कि मामले का निस्तारण हो गया है। धरने के दौरान सुशील वर्मा, मूलचंद शर्मा, मोहित सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।