मेरठ 4 फरवरी – एलेक्जेंडर क्लब में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले टेनिस टूर्नामेंट में ख़िलाडियो के सम्मान में आज एक सम्मान समारोह व डिनर का आयोजान किया गया ।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत सर्वश्री क्लब के सचिव अमित संगल , पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल ,उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ,पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन ,कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी, विपिन सोढ़ी ,स्वाति जैन , अंकुर जग्गी ,अजय गुप्ता ,अनुपम गुप्ता आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से इंडस्ट्रियलिस्ट राम कुमार गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार बिशनोई , मेरठ कॉलेज के सचिव डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल , भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा , मजीठिया बोर्ड यू पी के पूर्व सदस्य अंकित बिशनोई ,विशाल जैन , निपुल गोयल सहित सभी खिलाड़ी व उनके परीवार के सदस्य आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में गुंजन रस्तोगी व उनकी टीम ने आप के गानों से समा बांधे रखा ।