Tuesday, November 5

खुलासाः पूर्व ब्लाक प्रमुख के मकान से चोरी हुआ लाखों का सामान बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 फरवरी (प्र)। मेरठ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरज पहाड़पुरिया के घर से करोड़ों रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ है। सोमवार देर रात टीपी नगर थाना पुलिस दबिश देने पहुंची। तो देखा मकान के एक हिस्से में गोदाम बना था। इस गोदाम को जब पुलिस ने खुलवाया तो वहां चोरी का सारा माल भरा था। पुलिस ने मौके से माल बरामद किया है। बताया जा रहा है पिछले डेढ़ महीने से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

एसएसपी रोहित सिंह साजवाण के नेतृत्व में टीपीनगर व मवाना पुलिस आदर्श नगर कालाेनी स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पर छापा मारी कर 50 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया है। हांलाकि आरोपित पुलिस की घेराबंदी से भागने में कामयाब रहा।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित रसीद नगर निवासी फरमान व यूनुस खान स्क्रैप का सामान खरीदने का कारोबार करते हैं। इन्होंने एसके दुुर्रानी के नाम से फर्म बना रखी है। वह फैक्ट्री व एयरपोर्ट का इलेक्ट्रोनिक व इलेक्ट्रिक स्क्रैप खरीदते हैं और उसे ठीक कराने के बाद बेचते है। इन्होंने टीपीनगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास शोरूम व गाेदाम बना रखा है।

तीन जनवरी की रात करीब सवा करोड़ रुपये की कीमत का सामान चाेरी हो गया था। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। उक्त मामले में सर्विलांस टीम थाना पुलिस के साथ लगी हुई थी। सोमवार देर रात टीपी नगर थाने के दारोगा अजय प्रताप व मवाना पुलिस ने पूर्व ब्लाक एवं हिस्ट्रीशीटर रहे धीरज पहाड़पुरिया के आदर्श नगर स्थित आवास पर छापेमारी की।

हांलाकि धीरज पुलिस की घेराबंदी तोड़कर दीवार फांदकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में एसी, कूलर, पंखे, हीटर इत्यादि सामान बरामद हुआ। माना जा रहा है कि उक्त सामान में से वह करीब 70 प्रतिशत सामान पहले ही बेच चुके थे। जबकि 50 लाख का सामान अब बरामद हुआ हैं। धीरज पहाड़पुरिया की पत्नी अनीता जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं।

टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों के बीच सामान से हुए मुनाफे के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जिस कारण फरमान यूनुस को बिना बताए लाखों रुपये कीमत का सामान भरकर ले गया था।

Share.

About Author

Leave A Reply