Thursday, September 19

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस लाइन में जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने की ब्रीफिंग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 17 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज पुलिस लाईन में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा पुलिस बल के कर्तव्यो के संबंध में ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि हस्तिनापुर तथा सरधना के निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी विक्टोरिया पार्क से रवाना होगी तथा रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियो के साथ पुलिस भी मौजूद रहेगी। उन्होने सभी अधिकारियो को समय से अपने गन्तव्य स्थल पर पहुचने के लिए कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंकरखेडा स्थित गुरू नानक इंटर कालेज का निरीक्षण कर वहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Share.

About Author

Leave A Reply