मेरठ 29 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। कहते है कि आदमी चला जाता है लेकिन उसके सदकार्य हमेशा यादों में बने रहते है। इस मामले में हॉकी खिलाड़ी और आयोजक रहे डा0 नरेन्द्र कुमार पुनिया जी के जीवन को देखा जा सकता है। 1 जुलाई 1941 को जन्मे और 20 नवंबर 2025 को अपनों को छोड़कर परम पिता परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु परम धाम पधारे डा0 नरेन्द्र कुमार पुनिया का एक जमाने में हॉकी के खेल और राष्ट्रीय आयोजनों के लिए चर्चाओं में रहता था उनका नाम।
मृदुभाषी हंसमुख लेकिन खेलों के मामले में नियमों का पालन कराने में सख्त डा0 नरेन्द्र कुमार पुनिया द्वारा 80 के दशक में जब मैं नया नया पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था और मेरे द्वारा सप्ताहिक औघड़नाथ का प्रकाशन किया जाता था उस समय डाक्टर पुनिया जी मास्टर विक्रम सिंह त्यागी जी के साथ मिलकर मेरठ स्टेडियम में उस समय के देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार मोदी टायर के चेयरमैन डा0 भूपेन्द्र कुमार मोदी के सहयोग से आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का देश में बड़ा स्थान था। और पुनिया जी की देखरेख में देश ने हॉकी के बड़े खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने का मौका उपलब्ध कराया।
7-8 दिन के होने वाले टूर्नामेंट में खिलाड़ियों दर्शकों के साथ साथ पत्रकारों की भी खूब दिलचस्पी हुआ करती थी डा0 पुनिया जी तथा मास्टर विक्रम त्यागी मीडिया का पूरा सम्मान करने के साथ ही खिलाड़ियों और डा0 बीके मोदी के साथ उनकी वार्ता भी कराते थे। उनकी अनुशासन प्रियता के चलते स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान किसी प्रकार का विवाद और नाराजगी नहीं होती थी क्योंकि अपने व्यवहार से पुनिया जी आदि सभी को संतुष्ट रखते थे। अपने द्वारा दिये जाने वाले सम्मान से। 20 नवंबर को परम पिता परमात्मा के चरणों में स्थान पाने हेतु परम धाम यात्रा पर निकले डाक्टर पुनिया जी का कद सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी बहुत बड़ा था। उनके उस समय के प्रमुख राजनेताओं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों जनमानस से बड़े ही मधुर रिश्ते हुआ करते थे।
30 नवंबर को कैन्ट 204 वेस्ट एण्ड रोड पर स्थित ग्रैंड ओरा पर उनकी तेरहवीं व रस्मपगड़ी का आयोजन परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया है। परिचित और अपने जैसे संभव हो रहा है उनकी पत्नी श्रीमति सरोज पुनिया पुत्र वरूण पुनिया अधिवक्ता सर्वाेच्च न्यायालय देवेन्द्र सिंह कनु प्रिया आलोक मलिक निशी प्रिया अभिषेक सिरोही अभिन्न परिननित्या आन्या आदि को अपने अपने तरीके से सात्वंना दे रहे हैं। गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह एनएस कालेज के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन विट्टन ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई वरिष्ठ पत्रकार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता डा0 संजय गुप्ता आदि ने भी डा0 नरेन्द्र कुमार पुनिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी गई।
