Friday, October 11

डॉक्टर संदीप जैन बने आईएमए के अध्यक्ष

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 सितंबर (प्र)। मेरठ में डॉक्टर संदीप जैन आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्हें 143 वोटों से जीत मिली है। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सतीश अरोड़ा को 143 वोटों से हराया। डॉ. संदीप को 251 और डॉक्टर सतीश को 108 वोट पड़े। डॉ. संदीप पहले आईएमए के सचिव भी रह चुके हैं।
शहर के तमाम सीनियर डाक्टर्स व चिकित्सकीय संस्थाओं ने भी डा. संदीप जैन को इस जीत पर बधाई दी है। जीत के एलान के साथ ही संदीप जैन को फूल मालाओं से लाद दिया गया। मंगलवार को मतदान हुआ, जो सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चला। रात में आठ बजे के बाद परिणाम की घोषणा की । सामान्य तौर पर आईएमए में आपसी सहमति से ही अध्यक्ष और सचिव का चुनाव हो जाता है, लेकिन इस बार आपसी सहमति नहीं बनी और चुनाव हुआ । पिछली बार दोनों पदों के लिए मतदान हुआ था। हालांकि इस बार भी सचिव और अन्य पदों के लिए सहमति बन गई ।

नयी कार्यकारिणी में डा. संदीप जैन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डा. रवि भगत, सैक्रेटरी डा. तरुण गोयल, फाइनेंस सेक्रेटरी डा. नवनीत गर्ग, सोशल सेक्रेटरी डा. संगीता गुप्ता, साइंटिफिक सेक्रेटरी डा. मनीष अग्रवाल, लिबटी सेक्रेटरी डा. शांति स्वरूप, एज्यूक्यूटिव मेंबरों में डा. शेखर गुप्ता, डा. प्रवीन के जैन, डा. हिमानी अग्रवाल, डा. शांतनु अग्रवाल, डा. चारू गर्ग. डा. संदीप गर्ग. डा. केए खान. डा. अनिल अरोरा सीजीपी असिस्टेंडट डायरेक्टर डा. एसके गुप्ता, असिस्टेंट सेक्रेटरी आईएमए सीजीपी डा. मनीष गुप्ता, सीजीपी मैंबरों में डा. राजेश मिश्रा, डा. सुधाकर जैन, डा. राजकुमार बजाज, डा. सौरभ कंसल, डा. ध्रुव विश्वनाथ, एएमएस चेयरमैन डा. पीके गुप्ता, वाइस चेयरमैन डा. मनीषा त्यागी, सेक्रेटरी डा. मोनिका तोमर, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. साहिल भगत, डा. अपार अग्रवाल, सदस्यों में डा. आशीष जैन. डा. एसएस गुगलानी, डा. संगीता गोयल, डा. अमल रस्तौगी, डा. सौरभ सिंघल, ब्लड बैंक कमेटी मैंबर डा. प्रदीप बंसल, डा. संदीप अग्रवाल, डा. मोनिका गर्ग, डा. रंजन गोयल, डा. अक्षत त्यागी, डा. राजीव मित्तल, डा. योगेश्वर गुप्ता शामिल हैं। डा. शिशिर जैन ने सभी का स्वागत किया व बधाई दी।

Share.

About Author

Leave A Reply