Saturday, July 12

कैमरे की निगरानी में 19 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगा यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 मार्च (प्र)। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गत 24 फरवरी से चल रही हैं। 12 मार्च को अंतिम बोर्ड परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। परीक्षा की भांति मूल्यांकन कार्य भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। 13 से 18 मार्च तक मूल्यांकन के लिए कापियां केंद्रों पर पहुंच जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव ने गुरुवार को बोर्ड मूल्यांकन की तिथि घोषित कर दी है। 19 मार्च से बोर्ड मूल्यांकन शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा।

मेरठ जिले में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य करने का प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड परीक्षाओं की भांति कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूल्यांकन कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड मूल्यांकन को लेकर गुरुवार को मुख्य नियंत्रक व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप नियंत्रक व प्रधानाचार्य को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। कक्ष में मोवाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षक मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण मूल्यांकन कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे। मूल्यांकन कक्ष में फोटोग्राफी भी वर्जित की गई है। मूल्यांकन प्रारंभ होने से पहले 17 मार्च को उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षकों की उपस्थिति दर्ज होगी। उन्हें नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, अनुपस्थित परीक्षकों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी। नियुक्त परीक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के पश्चात विषयवार उत्तर पुस्तिका की आवंटित संख्या के अनुपात में परीक्षकों की संख्या कम होने पर के केमूहा – 9 द्वारा उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों की विषयानुसार निर्धारित आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षकों को 18 मार्च को मूल्यांकन संबंधी दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है की मूल्यांकन के लिए पांच केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। कितने केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। इसकी सूचना जल्द मिलने की संभावना है।

वायस रिकार्डर युक्त कैमरे लगेंगे
मूल्यांकन केंद्र के प्रवेश द्वार पर जिम्मेदार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी मूल्यांकन कक्ष में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी। क्रियाशील अग्निशमन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था भी रहेगी ।

Share.

About Author

Leave A Reply