मेरठ 07 जनवरी (प्र)। सात मुकदमों के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। नए साल में गंभीर अपराध के सात मुकदमों में जो भी आरोपी नामजद हैं, उनकी घेराबंदी और हिस्ट्रीशीट खोलने का अभियान शुरू किया जाएगा। इन अपराधियों को निगरानी में रखा जाएगा और संपत्ति की जांच होगी। इस तरह ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई होगी, ताकि कोई भी अपराधी बच न पाए।
मेरठ रेंज में हाल ही में 10 मुकदमों के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा था। अभियान चलाकर ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली थी और कुछ पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। आला अधिकारियों तक अभी हाल में जानकारी पहुंची कि 10 मुकदमे के बावजूद कुछ आरोपियों को बख्श दिया गया है। ऐेसे में नए साल पर डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने नई प्लानिंग की है। अब 7 मुकदमों में आरोपी बने अपराधियों की लिस्ट रेंज के जिलों में बनाई जा रही है। इनमें ज्यादातर लूट, चोरी, डकैती, जमीनों पर कब्जे, कातिलाना हमले समेत अन्य गंभीर अपराध के मामलों को रखा जाएगा।
राजनीति वाले मामलों में छूट
इस कार्रवाई में केवल नेताओं को छूट रहेगी। किसी विवाद के दौरान धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम करने और इसी तरह के राजनैतिक मुकदमों में कार्रवाई नहीं होगी। ऐसे मामलों में यदि किसी को चिन्हित किया है तो पहले सीओ और एसपी स्तर के अधिकारी का अनुमोदन लेना जरूरी होगा।
डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पूर्व में रेंज में 10 मुकदमों के आरोपियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ था। अब गंभीर अपराध के संबंध में दर्ज सात मुकदमों में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों पर गैंगस्टर लगेगी और हिस्ट्रीशीट समेत बाकी एक्शन होगा।
