Sunday, December 22

देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का नाम रोशन कर रही विभूतियों सहित फिल्म अभिनेता गिरीश थापर का होगा सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अप्रैल (प्र)। यूपी के अपने ऐतिहासिक जनपद धार्मिक स्वत्रंता संग्राम की पृष्ठभूमि से जुड़े जनपद से निकलकर देशभर में अपनी जन्मभूमि एवं कर्म भूमि का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे जानेमाने फिल्म अभिनेता श्री गिरीश थापर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सफलता से सक्रिय होकर आगे बढ़ रही 18 महान विभूतियों का जून जुलाई माह में होगा सम्मान। इस संदर्भ में छपि एक खबर के अनुसार मेरठ से जुड़ी ऐसी शख्सियतें, जो देश-दुनिया में नाम कमा रही हैं हम उनका नाम लेते नहीं अघाते। ऐसे ही अरुण गोविल, नसीरुद्दीन शाह समेत मेरठ के 18 विशिष्ट लोग चिह्नित किए गए हैं जो मूल रूप से मेरठ के हैं, लेकिन बाहर रहकर मेरठ का नाम रोशन कर रहे हैं।
बताते चले कि इन हस्तियों का पूर्व में फरवरी में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सम्मानित किया जाना था। प्रशासन ने सूची तैयार की थी, लेकिन आयोजन नहीं हो पाया। अब आयोजन जून-जुलाई में हो सकता है।

सम्मानित होने वाली विभूतियां में
– निशांत जैन, आइएएस
– नसीरुद्दीन शाह, फिल्म एक्टर
– अजीत सिंह, न्यायमूर्ति इलाहाबाद, उच्च न्यायालय
– अशोक जुनेजा, दवा निर्माता मैनकाइंड फार्मा
– अशोक ध्यानचंद, हाकी खिलाड़ी, पूर्व ओलिंपियन
– शफक नाज. महाभारत में कुंती का अभिनय
– शशांक पूर्व आइएफएस (निष्काम प्रेस)
– श्रीकृष्ण पहल, न्यायमूर्ति इलाहाबादउच्च न्यायालय
– गजेन्द्र कुमार, न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय
– गिरीश थापर, फिल्म अभिनेता
– बंटी राठौर, फिल्म लेखक
– भारत भूषण फिल्म अभिनेता (स्वर्गीय)
– अरुण गोविल, रामायण में राम की भूमिका
– कैलाश खैर, गायक निवासी दौराला
– पंकज मित्थल, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट
– अनुभव सिंह बस्सी, कामेडियन
– विशाल भारद्वाज, फिल्म निर्माता, लेखक, प्रोड्यूसर
– रेखा भारद्वाज, गायिका आदि शमिल बताये गये है।

सोशल मीडिया एसोसिएशन एमएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई शॉर्ट फिल्म अभिनेता एक्टर कबीर सिंह मुंबई ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि देश भर में सक्रिय यहां जन्मे और अब अपनी जन्मभूमि का नाम रोशन कर रही विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने उक्त प्रयास कर रहे सभी आयोजकों को इसके लिए बधाई दी है। स्मरण रहे कि गिरीश थापर के सम्मानित होने के पता चलते ही सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के द्वारा आज उनका सम्मान किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply