Sunday, December 22

ज्योतिषाचार्य पीजीडीए विवेक दत्त शर्मा बने सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की जिला ईकाई के अध्यक्ष

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अप्रैल (प्र)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की हुई एक बैठक में वेस्ट एण्ड रोड़ स्थित दैनिक केसर खुशबू टाइम्स कार्यालय पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल की अध्यक्षता तथा अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता व एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई यूट्यूब चैनल संवाद इंड़िया इंदौर के प्रशांत कौशिक प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार दीपजैन दीप नवीन गोयल कावित्री सुशमा सवेरा जानेमाने फिल्म अभिनेता गिरीश थापर भाजपा और व्यापारी नेता कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा लाला रामानुज बाल सदन के सचिव हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट एक्टर प्रोड्यूसर कबीर सिंह पवन बंसल नितिन गुप्ता आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई उदय यादव शक्ति राज सिंह अंकित चौधरी रजनी गौंड नरेन्द्र जैन विजय जैन राज केसरी अनिल अग्रवाल प्रदीप सेठी सचिव सीए संजय जैन सचिव ऋषभ एकेडमी कावित्री सुशमा सवेरा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पीएल शर्मा रोड़ स्थित शक्तिपीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पीजीडीए ज्योतिषाचार्य विवेक दत्त शर्मा को सोशल मीडिया एसोसिएशन एमएमए का तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिलाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर यहां उपस्थित सभी एसएमए के पदाधिकारी व सदस्यों ने दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत व सम्मान किया और इस बात के लिए संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई एवं अंकित बिश्नोई का आभार जताया कि उन्होंने एक अच्छी छवि के मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी विवेक दत्त शर्मा जी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य विवेक दत्त शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी का आभारी हूं कि आपने मुझे इसके काबिल समझा। उन्होंने सोशल मीडिया की आवश्यकता और उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि अगले एक वर्ष में एसएमए सफलता की ऊंचाईयों को छुएगा और हम सब मिलकर एक परिवार के रूप में इसकी प्रगति तथा देश भर में सदस्यता बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। एक्टर प्रोडृयूसर लेखक तथा एसएमए के संस्थापक सचिव कबीर सिंह द्वारा मुंबई से विवेक दत्त शर्मा जी को बधाई दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply