Monday, December 23

12 स्पॉट से जनपद को साधेगा दमकल विभाग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 नवंबर (प्र)। दीपावली पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग तैयार है। कुल 12 स्पॉट निर्धारित किये गये हैं, जहां से पूरे जिले को साधने का काम विभाग करेगा। आग से जुड़ी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मूव करेंगी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी की बिक्री पर भले ही बैन हो लेकिन हर बार जमकर आतिशबाजी होती है। आतिशबाजी से आग की घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसको लेकर दमकल विभाग को विशेष इंतजाम करने पड़ते हैं। इस बार भी दमकल ने विशेष प्लान बनाया है। पूरे जिले को साधने के लिए 12 स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां दमकल का स्टाफ फायर टैंकर व अन्य संसाधनों के साथ तैनात होगा। सूचना मिलते ही टीमें दौड़ेंगी और आग पर समय रहते काबू पाएंगी।
इन स्थान पर रहेगी तैनात :- बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, किठौर, तेजगढ़ी, बुढ़ानागेट, घंटाघर, भूमिया का पुल, थाना मवाना थाना हस्तिनापुर, थाना सरधना व माता मरियम मेला ।

इन नंबरों पर करें संपर्क
पुलिस लाइनः- सीएफओ 9454418345 एफएसओ 9454418746 कंट्रोल रूम 9454418747 कंट्रोल रूम 0121-2643600
घंटाघर :- एफएसएसओ 9058759038 एफएसएसओ – 9917193818 कंट्रोल रूम 0121-2421017
परतापुर :- एफएसओ 9454418750 कंट्रोल रूम 9454418751
मवाना:- एफएसएसओ 9411952838 कंट्रोल रूम 9454418749 कार्यालय 7906664526

दमकल बेड़ा एक नजर:- एंबुलेंस दो फोम टेंडर एक (5000 लीटर)
वाटर बाउजर दो 12000 / 6500 लीटर)
फायर टैंकर सात (5000 लीटर प्रत्येक)
फायर टैंकर छोटा दो (2500 लीटर)
वाटर मिस्टचार (400 लीटर)
बुलेट विद बैक पैक एक्सटिंगुइशर

Share.

About Author

Leave A Reply