मेरठ 14 अगस्त (प्र)। विकास भवन सभागार में गत दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की अध्यक्षता में एफआईपीआईसी, आईओआरए के 11 देशों से आए सिविल सेवा के अधिकारियो के साथ लीडरशीप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी विपिन ताडा ने आगंतुक सिविल सेवा अधिकारी डेलीगेशन का मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
पूर्वान्ह करीब 11 बजे तंजानिया, श्रीलंका, मेडागास्कर, मालदीव, केन्या, मोजाम्बिक, साउथ अफ्रीका समेत 11 देशों से आए 40 सिविल सेवा के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का विकास भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और सीडीओ नूपुर गोयल ने स्वागत किया।
एसएसपी ने प्रदेश स्तर के अधिकारियों से लेकर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। साथ ही थाना स्तर से प्रदेश स्तर पर पुलिस की विभागीय व्यवस्था से अवगत कराते हुए पुलिस की विभिन्न यूनिट एसटीएफ, डायल 112, आरएएफ, एंटी करप्शन, त्रिनेत्र ऐप, साइबर क्राइम थाना, महिला थाना, रेस्पॉन्स सिस्टम आदि की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली और व्यवस्थाओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी के कार्यों, नियामक कार्य जैसे लाइसेंसिंग एक्साइज, आर्म्स एक्ट, क्रय केन्द्र, ट्रांसपोर्ट, राजस्व संग्रह, खनन व खाद्य सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने आगंतुक अधिकारियों को पंचायती राज विभाग तथा उसकी कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।
बैठक में अतिथि सिविल सेवा अधिकारियों ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशासनिक सेवा के संबंध में प्रश्न भी पूछते हुए अपनी जिज्ञासा को शांत किया। बैठक उपरांत अतिथि सिविल सेवा अधिकारियों के दल ने ग्राम कैली ब्लॉक खरखौदा का भ्रमण किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व एसएसपी ने सभी अतिथि अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जनपद के अधिकारियों की ओर से दी गई पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी से अतिथि अधिकारी गदगद नजर आए।