Thursday, December 5

हिंदू बच्चों को मांस खिलाने वाले टीचर को जमानत, भाजपाइयों का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 अगस्त (प्र)। कोतवाली के वैदवाड़ा में प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को दिव्यांग छात्र व अन्य छात्रों की मांस खिलाने के आरोपी हेडमास्टर मो. इकबाल खान को मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। वहीं, धर्म भ्रष्ट करने की साजिश बता घटना के विरोध में भाजपाइयों ने डीएम आफिस में हंगामा किया। भाजपाइयों ने बीएसए आशा चौधरी के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी हेडमास्टर पर दर्ज केस में धारा बढ़ाने की मांग की।

भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर हंगामा किया। बताया कि कोतवाली में संचालित प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा में साजिश के तहत दिव्यांग छात्र को मांस खिलाया गया है। आरोपी ने धर्म भ्रष्ट करने के साथ धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की है। इसमें शिक्षक पर गंभीर धारा लगाई जानी चाहिए। भाजपाइयों ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से घटना हुई है। जिलाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को निर्देश किया जाए की विद्या के मंदिर में मांस लाना और खाना पूरी तरह वर्जित हो टीम गठित कर विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए। भोजन की पोषणता और शुद्धता की जांच की जाए। इस दौरान गौरव गुप्ता, अमित वर्मा, विशु चौधरी, कपिल जैन, रिंकू वर्मा, अंकुर, साहिल, नित्यम राजपूत, हर्ष पंडित, सौरभ पंडित, सौरव अत्री, विवेक अमन पौडत आदि रहे।

जल्द आरोपपत्र दाखिल करेगी पुलिस : दिव्यांग छात्र को हेडमास्टर मो. इकबाल के मांस खिलाने के मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत केस किया था। बीएसए ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया था। मंगलवार को आरोपी हेडमास्टर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसकी जमानत मंजूर कर ली गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जल्द जांच पूरी कर आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अमरकांत बने अस्थाई हेडमास्टर
वेदवाड़ा प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर मो. इकबाल के निलंबित किए जाने के बाद अमरकांत को अस्थाई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएसए ने अमरकांत को छात्रों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। उधर इकबाल खान के खिलाफ जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद विभाग की ओर से आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply