Tuesday, December 24

जीआईएस सर्वे पूरा एक लाख और घरों से वसूलेंगे गृहकर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 मई (प्र)। मेरठ नगर निगम के सभी 90 वार्डों में जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) सर्वे पूरा हो गया। आठ साल से निगम की टीम इस पर काम कर रही थी एक लाख नए मकान चिह्नित कर जीआईएस की रिपोर्ट निगम को दी अनुमान है कि 90 करोड़ से बढ़कर 400 करोड़ का गृहकर निगम को मिल सकता है।
जीआईएस सर्वे पर आपत्तियां आ रही हैं, जिसका निस्तारण करने के लिए निगम के अधिकारी की टीम बनाई जा रही है। आपत्ति का निस्तारण करने के बाद नए मकान पर गृहकर लगाएगा।

रिश्वत लेकर गृहकर लगाने में खेल करने के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलने के साथ-साथ जीआईएस सर्व जारी रहा। नगर निगम के वार्ड 60 फूलबाग कॉलोनी का कुछ हिस्सा छोड़कर लगभग महानगर के सभी 90 वार्डो में जीआईएस सर्वे पूरा हो गया है। जीआईएस के पहले चरण में 27 वार्ड का सर्वे हो गया था, जिसमें सभी आपत्तियां का नगर निगम निस्तारण कर चुका है। इसकी जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सौंप चुके हैं।

दूसरे चरण में कुल 44 वार्डों में आई आपत्तियों का निस्तारण करने का कार्य निगम ने शुरू किया है। जीआईएस सर्वे में जिन नए मकान को चिह्नित किया है, वहां से आपत्तियां भी खूब आ रही है। जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वतः भौतिक सत्यापन करने की बाद मकान मालिक को कही जिस पर निगम की टीम जांच करेगी।

मकान के साथ प्लॉट भी चिह्नित
जीआईएस सर्वे में मकान के साथ कई प्लॉट भी चिह्नित किए हैं। निगम अधिकारियों ने सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। हालांकि नगर निगम अधिनियम के तहत प्लॉट पर टैक्स लगाया जा सकता है। इसको लेकर निगम अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। जीआईएस सर्वे के बाद नगर निगम को भौतिक सत्यापन करने की जरूरत है। आपत्तियों के निस्तारण के साथ-साथ निगम को अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करनी होगी, उसके बाद ही गृहकर लगाया जाएगा।

332 खाली फ्लैट से कैसे लें टैक्स
जीआईएस सर्वे में शास्त्रीनगर, जागृति विहार, बिजली या बाईपास, पल्लवपुरम, गंगानगर सहित 15 जगह पर खाली पड़े 332 फ्लैट की भी रिपोर्ट दी गई है। इन पर गृहकर लगाने की बात कही गई है। निगम की टीम ‘गृहकर लगाने के लिए फ्लैट स्वामी से संपर्क करने का प्रयास किया। पता चला कि अधिकांश फ्लैट बिक्री के लिए बनाए गए हैं।

फूलबाग कॉलोनी का कुछ हिस्सा बचा
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि ने वार्ड-60 में फूलबाग कॉलोनी और नेहरू नगर है। जिसका कुछ हिस्सा अभी सर्वे से बचा है, वह भी दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। सर्वे कंपनी के अधिकारी चार-पांच दिन में सभी 90 वार्ड की रिपोर्ट निगम के अधिकारियों को लिखित में देंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply