मेरठ 21 अक्टूबर (प्र)। पिछले एक सितंबर को मेरठ कालेज की प्रबधन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा की गई। और तब से अब तक आवश्यक कार्याे को लेकर कुछ बैठकें भी हो चुकी है। और अब बीते दिनों आयोग द्वारा नियुक्त किये स्थाई प्रधानाचार्य के रूप में डा0 मनोज रावत द्वारा अपना चार्ज संभाल लिया गया है। उसके बाद से जो गतिविधियां कालेज में छात्रों प्रोफेसरों और कर्मचारियों तथा यहां की सुन्दरता बढ़ाने पर इनके द्वारा विचार किया जा रहा है। उससे लगता है कि भविष्य में यहां आपसी विचार विमर्श और तालमेल से काफी अच्छा माहौल तो बनेगा ही आवश्यक सुविधाऐं भी सभी को मिल पाएंगी।
क्योंकि पिछले लगभग एक महीना बीस दिन में प्रबंधन समिति के तर्जुबेकार अध्यक्ष डा0 ओम प्रकाश गुप्ता और कालेज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयासरत सचिव विवेक गर्ग और प्रधानाचार्य पद की गरिमा कायम रखने हेतु उसके तहत आने वाले सभी कार्य पूर्ण करने की भावना को लेकर चार्ज संभालने वाले प्रधानाचार्य की गतिविधियों की जो खबरें समाचार पत्रों व मीडिया में पढ़ने को मिल रही है उससे एक बात स्पष्ट हो रही है कि कुछ व्यक्तिगत कार्यों से कालेज की राजनीति के जानकारों के अनुसार जो दुष्प्रचार करने की कोशिश हो रही है वो नाकामयाब होगी। एवं अध्यक्ष सचिव व प्रधानाचार्य कार्यकारिणी सदस्यों से विचार विमर्श कर विस्तार से जरूरी कार्यों को अंजाम देंगे। बताते है कि पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए प्रबंधन समिति के सदस्यों में भी उत्साह है और वो हर प्रकार का सहयोग करने हेतु तैयार बताये जाते है। इससे यह लगता है कि अब मेरठ कालेज में खुशहाली आने की भावना को लेकर अच्छे दिन शुरू हो गये है।