मेरठ 24 मार्च (प्र)। सब कुछ सही रहा तो मेरठ की सभी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें, मॉडल शॉप नए लोगों के हाथों में चली जाएगीं। कई दुकानों का स्थान के साथ ठेकेदार भी बदलेंगे। नई आबकारी नीति के तहत अंग्रेजी शराब व बीयर भी एक ही दुकान में मिलेगी। आशंका जताई जा रही है कि एक अप्रैल से देशी शराब के दाम महंगे होंगे। अंग्रेजी शराब की दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। आबकारी अधिकारियों ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
नई आबकारी नीति के तहत पहले चरण में 14 फरवरी से ई-लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुए। 27 फरवरी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रही। छह मार्च को डीएम की देखरेख में चौधरी चरण सिंह प्रेक्षागृह में शराब की दुकानों का लॉटरी ड्रॉ हुआ।
31 तक बेचना है पुराना कोटा
जिन पुराने ठेकेदारों को दुकान का ई- लॉटरी से आवंटन नहीं हुआ है। उन्हें 31 मार्च तक दुकानों में रखी शराब 31 मार्च तक बेचनी है। तीन सौ के करीब ऐसे शराब की दुकानों के ठेकेदार है। जिनकी लॉटरी के जरिए एक भी दुकान नहीं आई है। उन्होंने अपना कोटा 31 मार्च तक भर लिया था। वह सोच रहे थे कि उनकी दुकान का आवंटन हो जाएगा। वह कोटा आगे काम आ जाएगा, लेकिन लॉटरी में उनकी दुकान नहीं निकल सकी। अब उन्हें अपनी दुकान में रखी शराब 31 मार्च तक बेचनी होगी। कई ठेकेदारों ने 30 व 31 मार्च को सस्ते रेट पर शराब बेचने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि अगर 31 मार्च तक कोटे की शराव बेचनी है, लेकिन उनकी दुकान में काफी कोटा भरा हुआ है। जो सात दिन में नहीं विक पाएगा। इसलिए उन्होंने महीने के आखिरी दिन में सस्ती रेट पर शराब बेचनी होगी।
पुरानी आबकारी नीति के तहत पहले थी शराब की दुकानें
189 देशी शराब
180 बीयर
143- अंग्रेजी शराब
7- मॉडल शॉप
ठेकेदारों ने भरे थे कई फार्म
शहर के जाने माने शराब के ठेकेदारों ने दुकानों के आवंटन के लिए अपने रिश्तेदार, सेल्समेन व अन्य लोगों के नाम से 85 रजिस्ट्रेशन कराया था। लॉटरी में उनकी हजार की फीस जमा कराकर दुकानों का रजिस्ट्रेशन कराया था। लाटरी में उनकी एक भी दुकान नही निकली है।