Sunday, September 8

मेडा की योजनाओं में होगी ग्रुप हाउसिंग, 50 प्लॉट निकाले

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 जनवरी (प्र)। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) अब अपनी विभिन्न योजनाओं में निजी विकासकर्ताओं के जरिए विकास की योजना बना रहा है। 18 दिसंबर को निजी विकासकर्ताओं के साथ बैठक में प्री-बिड को मंथन हुआ था। इसके बाद अब मेडा ने पचास से अधिक योजनाओं में ग्रुप हाउसिंग के लिए प्लॉट का ले-आउट फाइनल कर लिया है।
अपनी वेबसाइट पर भी लोगों की जानकारी के लिए अपलोड कर दिया है। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि शहर को गति देने के लिए निजी विकासकर्ताओं के साथ हाल ही में बैठक की गई थी। अब मेडा अपनी विकास योजनाओं में निजी विकासकर्ताओं के जरिए विकास कराएगा।

उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में मेडा के पास काफी संख्या में बड़े प्लॉट हैं। इनमें व्यावसायिक, शैक्षिक आदि गतिविधियों के लिए प्लॉट चिह्नित कर ले-आउट बनाया गया है। विभिन्न योजनाओं में 50 ग्रुप हाउसिंग के खाली प्लॉट की जानकारी के साथ इसे प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर लिया गया है।

इसके लिए ई-ऑक्शन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इसमें वेदव्यासपुरी में करीब पांच हजार वर्ग मीटर के दो, सैनिक विहार में 19800 वर्ग मीटर का एक, लोहियानगर में 2783 से 4050 वर्ग मीटर के पांच, पांडवनगर में 10635 वर्ग मीटर का एक, रक्षापुरम में 2687 वर्ग मीटर से 5578 वर्ग मीटर के पांच, रक्षापुरम फेज-2 में 6779 वर्ग मीटर का एक, गंगानगर में 2187 वर्ग मीटर से 21560 वर्ग मीटर के चार प्लॉट शामिल किए गए हैं। सबसे ज्यादा शताब्दीनगर में सबसे ज्यादा 29 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट निकाले गए हैं। इसमें सबसे छोटा प्लॉट 2526 वर्ग मीटर तथा सबसे बड़ा 17401 वर्ग मीटर का है।

आवास विकास ने माधवपुरम व जागृति विहार में निकाले प्लाट
आवास एवं विकास परिषद की ओर से भी माधवपुरम और जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में ग्रुप हाउसिंग की प्लानिंग की है। हाल ही में दोनों ही योजनाओं में दो-दो प्लॉट भी निकाले गए थे। इसमें हुए ई-ऑक्शन में कुछ लोगों की ओर से रुझान भी दिखा गया। अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि मेडा अपनी योजनाओं में अब ग्रुप हाउसिंग के जरिए काम करेगा।

नई टाउनशिप के लिए आज से शुरू होगी जमीन की खरीद
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) प्रदेश की पहली नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए मंगलवार से मोहिउद्दीनपुर में कैंप लगाकर जमीन खरीद शुरू कर रहा है। छज्जूपुर, इकला, कायस्थ गांवड़ी व मोहिउद्दीनपुर के चार गांव की 294.6813 हेक्टेयर में टाउनशिप का निर्माण होना है। इसके तहत पहले फेज में छज्जूपुर में 30.09 हेक्टेयर और मोहिउद्दीनपुर में 111.79 हेक्टेयर जमीन को लेकर काम होगा।

मेडा के विशेष कार्याधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि किसानों से आपसी सहमति से जमीन ली जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों से जमीन लेने की प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत की जमीन पर कैंप ऑफिस बनाया गया है। कैंप सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सभी कार्य दिवस में रोजाना लगेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply