मेरठ 26 जुलाई (प्र)। भारत की सबसे बड़ी विज्ञान आधारित आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से जाने-माने और मजे़दार डाइजेस्टिव ब्राण्ड हाजमोला ने मेरठ के नौचांदी मेला में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया हे. सबसे ज्यादा लोगो द्वार एक साउंड प्रूफ बोतल में चटकारा लगाने का. ‘हाजमोला मिस्टर आम चटकारा चैम्पियनशिप’ के तेहत डाबर ने 15 फीट की हाजमोला मिस्टर आम बोतल इंस्टॉल की है, जो चैम्पियनशिप के दौरान डेसिबल मीटर के ज़रिए सबसे तेज़ चटकारा की पहचान करता है.
चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ब्राण्डेड मग और हाजमोला के सैम्पल दिए जाएंगे। इसके अलावा आगंतुकों को रोमांचक 1 मिनट गेम्स में मस्ती करने और यादगार अनुभव पाने का मौका भी मिलेगा।
इस अवसर पर श्री अजय सिंह परिहार- सीनियर जीएम मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘नौचांदी मेला मेरठ के सबसे बड़े मेलों में से एक है। यह अपने आप में एक फेस्टिवल है जहां संस्कृति, परम्परा और समग्र कल्याण का तालमेल देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम ‘हाजमोला चटकारा चैम्पिनयशिप’ लेकर आए हैं जहां मेले में आने वाले आगंतुकों को हाजमोला के 7 अलग-अलग फ्लेवर्स के साथ चटपटा अनुभव पाने और गेम्स के साथ खूब मस्ती करने का मौका मिलेगा।’
‘हमें खुशी है कि हम ‘हाजमोला चटकारा चैम्पियनशि’ के लिए सबसे तेज़ चटकारा को नापने वाला डेसिबल मीटर भी लेकर आए हैं। यह अनूठी अवधारणा हज़ारों लोगों को लुभाएगी और उन्हें हाजमोला खाने के बाद चटपाटा चटकारा लगाने के लिए प्रेरित करेगी।