Sunday, December 22

सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 जुलाई (प्र)। सरधना में किशोरी की अपहरण के बाद हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी हसीन ने बताया कि वह उसको दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। वह ढाई लाख रुपये उस पर खर्च कर चुका था। किशोरी से छुटकारा पाने के लिए हसीन ने उसको रेस्टोरेंट में खाना खाने के बहाने अपने पास बुलाया। स्कूटी से जंगल में ले जाकर चाकू से गला रेतकर मार डाला। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह बघेल को निलंबित कर दिया। पुलिस ने हसीन की निशानदेही पर गन्ने के खेत से चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश का जेल भेज दिया।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि हसीन ने पूछताछ में बताया कि डेड़ साल पहले उसके किशोरी से प्रेम संबंध हो गए थे। कई बार हसीन किशोरी के साथ मेरठ घूमने आया था। उसने बताया कि वह किशोरी पर एक साल में ढाई लाख रुपए खर्च कर चुका था। कई बार वह घर से पैसे चोरी कर चुका था। पांच महीने पहले उसने उसको समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी। दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। मेले में किशोरी की पिटाई भी लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने किशोरी की हत्या की प्लानिंग की गई।

चाकू खरीदकर बना ली साजिश मेले में पिटाई करने के बाद 18 जुलाई को हसीन ने एक चाकू खरीदा। 21 जुलाई को किशोरी से रेस्टोरेंट में खाना खाने की बात कही। किशोरी अपने घर पर मोबाइल छोड़कर मार्केट में आ गई। हसीन उसे स्कूटी पर बैठाकर मेहरमती गणेशपुर की तरफ चल दिया। जंगल के रास्ते से स्कूटी मोड़कर किशोरी को बताया कि यहां से रेस्टोरेंट जल्दी पहुंच जाएंगे खेत में जाकर किशोरी को पीछे से पकड़कर चाकू से गला रेत दिया। शव को गन्ने के खेत में फेंककर आया। नहाने के बाद घर पहुंच गया। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मार्केट में लगे सीसीटीवी में हसीन के साथ किशोरी स्कूटी पर जाते हुए नजर आ रही है। इसे चार्जशीट में साक्ष्य का हिस्सा बनाया जाएगा।

वहीं सरधना कस्बे में प्रेम प्रसंग में लड़की की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला सरधना कस्बा पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। अवनीश काजला ने एसपी देहात और सीओ सरधना से फोन पर बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की। पीसीसी सदस्य सैय्यद रिहानुद्दीन, सरधना नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी, ब्रजराज चौधरी मौजूद रहे।

सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि हसीन की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू उस समय पहने हुए कपड़े और स्कूटी बरामद कर ली है।

सरधना पुलिस ने किशोरी की हत्या का खुलासा किया तो परिजनों ने इस पर सवाल खड़े किए। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी अगर बात करती तो हसीन उसके मोबाइल पर ऐसे मेसेज क्यों भेजता कि फोन नहीं उठाया तो मार दूंगा। वह जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाता था। ये किशोरी के मोबाइल के मेसेज से साफ हो रहा है। आरोपी के परिजनों को बचाया जा रहा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ब्लैकमेल करने की झूठी कहानी गढ़ रहा सरधना थाना क्षेत्र निवासी किशोरी का मुहल्ला खारी कुआं निवासी हसीन ने 21 जुलाई को पर से बुलाकर अपहरण कर लिया था। 23 जुलाई को खेत में किशोरी की सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी। 24 जुलाई को परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की थी। किशोरी के पिता ने हसीन, शाहरुख, इकरामुद्दीन और मोहसीन पर सामूहिक दुष्कर्म करने और हसीन की मां बानो पत्नी लियाकत व लियाकत पुत्र अलीहसन व शौकत पुत्र अलीहसन को बुलाकर किशोरी की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हसीन को बुधवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था।

Share.

About Author

Leave A Reply