Tuesday, October 14

बिजली बंबा बाईपास पर शाम 5 से रात 11 तक भारी वाहनों पर रोक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 नवंबर (प्र)। बिजली ना बाईपास पर लगने वाले जाम से निपटने को यातायात पुलिस ने रविवार से नई व्यवस्था शुरू की है। अब दिल्ली रोड से हापुड़ रोड की और शम 5 बजे से रात 11 तक भारी वाहन नहीं जा पाएंगे से दिल्ली रोड की ओर भारी वाहन आ सकेंगे। दिल्ली रोड से जाने वाले भारी वाहन यनये के दौरान मोहउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग से हापुड़ रोड जा सकेंगे। शाम पांच बजे से यातायात पुलिस ने बैरियर लगाकर बिजली या बाईपास पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया हल्के वाहन व अन्य वाहनों पर कोई रोक नहीं है। वह दोनों मार्ग से पहले की तरह आ सकेंगे।

बिजली बंच बाईपास पर रोज जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि यहां कोई वाहन खराब हो जाए तो आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। शाम के समय हालात गंभीर हो जाते हैं। जाम से वाहनों को लंबी कतारें यहां लगी रहती है। इससे निपटने के कई प्रयोग किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। वाहनों का दबाव इस मार्ग पर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे निपटने को यातायात पुलिस ने रविवार से नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत अब रोज शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली रोड से हापुड़ रोड की भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को शोपरिक्स माल चौराहे पर रोक दिया जाएगा दिल्ली रोड से हापुड़ रोड जाने के लिए इन भारी वाहनों को इस समयावधि में मोहनपुर- खरखौद मार्ग से जाना होगा। यह व्यवस्था केवल दिल्ली रोड की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए है गुड़ रोड की ओर से दिल्ली रोड आने वाले भारो चहनों के लिए इस अवधि में कोई प्रतिबंध नहीं है। यह 24 घंटे इस मार्ग से दिल्ली रोड की ओर आ सकेंगे। रविवार शाम पांच बजे से बिजली गंगा बाईपास पर वह सख्ती से लागू कर दी गई। नूरनगर पुलिया से भी भारी वाहनों को हापुड़ रोड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। यहां भी यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।

ट्रक चालकों से होती रही बहस, बिजली वेवा पर जाम से मिली राहत
रविवार शाम पांच बजे शोपरिक्स माल चौराहे पर वातायात पुलिस कर्मियों ने वैरियर लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया। यातायात निरीक्षक के अलावा टीएसआइ की ड्यूटी लगाई गई इस मार्ग पर आने वाले ट्रक चालक इससे परेशान रहे। यावदात पुलिस कर्मियों से उनकी बहस होती रही समझाने पर वह बाद में मोहउद्दीनपुर- खरखौदा मार्ग से हापुड़ रोड गए।

यातायात निरीक्षक विनय कुमार शाही का कहना है कि बिजली बंबा बाईपास पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम के हालात बन जाते हैं। इससे निपटने को फिलहाल दिल्ली रोड की ओर से हापुड़ रोड की ओर भारी वाहनों को शाम पांच से रात 11 बजे तक नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को मोहउद्दीनपुर- खरखौदा मार्ग से निकाला जाएगा। कोशिश है. दिल्ली रोड से धड रोड जाने वाले भारी वाहनों को मोहउद्दीनपुर- खरखौदा मार्ग से ही निकाला जाए। फिलहाल जो व्यवस्था की है, उसके परिणाम देखे जा रहे हैं। इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply