Friday, November 14

मरीज की मौत पर लोकप्रिय में जमकर हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 नवंबर (प्र)। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी मरीज की मौत के बाद करीब ढाई लाख के बिल की पेमेंट के लिए लोकप्रिय हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद उसका शव नहीं दिया। इसको लेकर जागृति विहार व परिवार के लोगों ने वहां जमकर हंगामा काटा। उन्होंने मरीज के इलाज में देरी के भी गंभीर आरोप लगाए। बताया गया है कि मेडिकल के जागृति विहार मकान नंबर-727/9 निवासी राघव सिंह पंवार लोकप्रिय अस्पताल में बतौर गार्ड 30 साल से ज्यादा अरसे तक नौकरी कर रहे थे। उनके लिवर में कुछ परेशानी थी। उन्होंने शहर के एक निजी चिकित्सिक से इलाज कराया। बाद में निजी चिकित्सक ने उन्हें 16 नवंबर को लोकप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि राघव सिंह का आयुष्मान कार्ड बना हुआ था।

निजी डाक्टर जो पहले इलाज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड पर सरकारी खर्च पर इलाज हो जाएगा, लेकिन आरोप है कि जिन निजी चिकित्सक ने यहां इलाज के लिए भेजा था। उन्होंने उसके बाद इलाज नहीं किया। लोकप्रिय के किसी दूसरे डाक्टर को यह केस रेफर कर दिया गया। मृतक के पुत्र कार्तिक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होते हुए भी अस्पताल के स्टाफ ने करीब दो लाख रुपये दवाओं व अन्य के नाम पर खर्च कराए। रविवार सुबह तक राघव सबसे बात कर रहे थे। ऐसा कुछ नहीं लगा कि उनकी मौत हो जाएगी, लेकिन शाम करीब पांच बजे स्टाफ ने बताया कि राघव की मौत हो चुकी है और साथ ही करीब ढाई लाख का बिल भी थमा दिया। यह भी कहा कि पहले बिल जमा करो उसके बाद ही मरीज का शव मिलेगा। हॉस्पिटल स्टॉफ के रवैये से परेशान राघव की मौत से दुखी परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच वहां जागृति विहार से बड़ी संख्या में लोग आ गए। हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। परिजनों ने विधायक अतुल प्रधान को मामले की जानकारी दी तो विधायक ने कहा कि वह सीएमओ से बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने परिजनों को भी सीएमओ का मोबाइल नंबर दे दिया।

मामला तूल पकड़ता देखकर बाद में स्टॉफ बैकफुट पर आ गया। परिजनों से कहा कि वह बगैर बिल जमा करे शव ले जा सकते हैं, लेकिन उन्हें डेथ सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। डेथ सर्टिफिकेट तब तक नहीं देंगे जब तक पूरा बिल जमा नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply