Wednesday, November 12

हिंदू स्वाभिमान परिषद का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 नवंबर (प्र)। मेरठ में हिंदू स्वाभिमान परिषद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। परिषद ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने की अपील की। इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील का भी संतों ने समर्थन किया।

यह प्रदर्शन हिंदू स्वाभिमान परिषद और गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौसेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज और संस्थापक अध्यक्ष प्रभारी सुशील वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर भारत भूमि का विभाजन होने के बाद जिहादी मुसलमानों को इस्लामिक देशों में चले जाना चाहिए। परिषद का तर्क है कि भारत में भारतीय संविधान का शासन है, लेकिन कुछ राष्ट्रविरोधी मुस्लिम शरीयत के अनुसार चलना चाहते हैं, जो संभव नहीं है। उन्होंने हिंदुओं के लिए एक अलग देश की व्यवस्था की भी मांग की।

यह भी आरोप लगाया गया कि जिहादियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा प्रतिदिन राष्ट्रीय चिन्हों, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, गौ हत्या और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के अपमान के वीडियो सामने आते रहते हैं, जो निंदनीय कृत्य हैं।

दूसरी मुख्य मांग ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ को भारत रत्न से सम्मानित करने की थी। परिषद ने बताया कि उन्होंने सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए सार्थक प्रयास किए, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया, अनेक मठ-मंदिरों की स्थापना की और राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका निभाई।

ज्ञापन सौंपने वालों में मूलचंद शर्मा, अमित तोमर, विशाल शर्मा, प्रवीन चौहान, मोहित शर्मा, विक्रांत जाटव, भूपेंद्र मीणा, उमेश, सचिन, देवेंद्र कुमार, मनन सिंघल, मनीष राणा, अमित रोहिला, मोनू, मृदुल शास्त्री, बिजेंद्र सोम, मीनू, लक्ष्मी और गौतम सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Share.

About Author

Leave A Reply