मेरठ 11 नवंबर (प्र)। देह व्यापार के आरोपी पांच हजार के इनामी कंकरखेड़ा के होटल संचालक मनीष अग्रवाल को टीपीनगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित रॉयल एप्पल होटल में सीओ दौराला शुचिता सिंह व एएचटीयू के प्रभारी अखिलेश गौड़ ने 21 सितंबर को छापामार ने कार्रवाई कर देह व्यापार का खुलासा किया था। इस दौरान होटल से पांच युवक व पांच युवतियों को पकड़ा था। पुलिस ने होटल के अंदर से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की थीं। सीओ दौराला ने निखिल, विकास, विवेक व होटल संचालक मनीष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस ने निखिल, विकास व विवेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था होटल संचालक मनीष अग्रवाल निवासी न्यू किशनपुरा थाना टीपीनगर फरार चल रहा था उस पर एसएसपी ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
मेरठ निवासी होटल प्रबंधक समेत छह गिरफ्तार
गाजियाबाद एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि काफी दिन से विजयनगर क्षेत्र के इन होटलों में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को टीम के साथ औचक निरीक्षक किया तो होटल ड्रीम एम्पायर, होटल स्टेल इन में तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। एसीपी ने बताया मामले में मुजफ्फरपुर बिहार निवासी मोहम्मद नाजिर, गौतमबुद्धनगर निवासी आकाश व पवन और होटल ड्रीम एम्पायर के मालिक क्रॉसिंग रिपब्लिक के ढूंढाड़ा निवासी अजब सिंह चौधरी, होटल स्टे इन के संचालक विजयनगर निवासी स्वाति कटारिया व प्रबंधक मेरठ के परतापुर निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने बताया कि तीनों होटलों को सीज करने व लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।