Thursday, November 13

सठला के चार घरों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे, विस्फोटक बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 सितंबर (प्र)। मवाना के गांव सठला में पुलिस ने चार घरों में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस की कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आरोपियों के घरों से अधबने पटाखे, नलकी और सफेद पाउडर के बोरे जब्त किए गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया एसडीएम मवाना संतोष कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सठला गांव में देर रात दबिश दी गई। पुलिस ने वसीम, रहीशू, नौशाद और शाहिद के घरों पर छापा मारा। पुलिस को चार बोरी अधबने पटाखे, पांच बोरी नलकी और करीब 20 किलो सफेद पाउडर से भरा बोरा मिला।

दबिश की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। रातभर उनकी तलाश में गांव और आसपास पुलिस दबिश देती रही, लेकिन वे हाथ नहीं आए। आरोपियों में वसीम (पिता कमरुज्जमा), रहिशू (पिता अमीर अहमद), नोशाद उर्फ लेण्डी (पिता मुन्ना उर्फ अमानुल्ला) और शाहिद (पिता इजराइल) शामिल हैं। पुलिस ने थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 390/2025 दर्ज कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर गांव-कस्बों में अवैध पटाखों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
मवाना पुलिस ने सठला, मवाना एवं अन्य क्षेत्र में 168 बीएनएसएस के तहत 32 लोगों को नोटिस जारी किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि शहनवाज द्वारा गांव में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी इसी प्रकार का अभियोग पंजीकृत हो चुका है। नोटिस में चेतावनी दी गई है यदि आरोपी ने पुनः पटाखों का अवैध निर्माण या भंडारण किया तो कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply