Sunday, December 22

महिला से अवैध संबंधों में पति और जेठ ने मिलकर की युवक की हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 अक्टूबर (प्र)। सरधना के राधना में पड़ोसी महिला से अवैध संबंधों में पति और जेठ ने मिलकर युवक को मार डाला। हत्या करने के 13 बाद शव को घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में फेंक दिया। पुलिस ने तीन घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

राधना गांव निवासी ओमपाल के बेटे मोहित का पिछले एक साल से पड़ोस में रहने वाली पायल से प्रेम संबंध हो गए। सोमवार की दोपहर दो बजे पायल से मिलने के लिए मोहित उसके घर पर गया था, जहां पहले से ही पायल के पति शक्ति सिंह और जेठ राजकरण घात लगाए बैठे थे। दोनों ने मिलकर मोहित के सिर पर ईंट और हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। उसके बाद शव को कंबंल में लेपट कर घर के अंदर कमरे में डाल दिया।

सोमवार की रात करीब तीन बजे शव को रात के अंधेरे में घर से निकाल कर कुछ ही दूरी पर स्थित जगदीश के मकान के पास खाली प्लाट में फेंक दिया। सुबह ही वहां से गुजरे लोगों ने शव को देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को आरोपियों के घर तलाशी में संदूक में खून से सने कपड़े भी मिले हैं। इतना ही नहीं मोहित की टीशर्ट, हाथों पैरों पर लिपाई की मिट्‌टी लगी थी। जांच में पता चला कि सोमवार को ही आरोपियों के घर में फर्श लीपा गया था। जिसकी मिट्‌टी मोहित के कपड़ों में लगी रह गई थी।

मामले में मृतक के पिता ओमपाल ने दो सगे भाईयों पप्पू उर्फ शक्ति व राजकरण पुत्रगण प्रहलाद सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई थी। मृतक मोहित के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मोहित की हत्या बेरहमी से पीट पीट कर की गई है।

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि युवक की डेडबॉडी मिली थी। इसके बाद से लगातार पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने दो भाइयों पप्पू उर्फ शक्ति और राजकरण के खिलाफ मुकदमा लिखा है। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply