अल्मोड़ा 11 नवंबर। बचपन से लेकर जवानी तक हर कोई दौड़ भाग कर लेता है पर एक उम्र के बाद हर कोई ढल जाता है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसे कपल भी हैं जो 60 साल की उम्र पार करने के बाद भी उनका जज्बा आज भी छोटे बच्चों की तरह देखने को मिलता है. अल्मोड़ा के आली में रहने वाले पूरन चंद्र भट्ट और उनकी पत्नी कमला भट्ट ने उत्तराखंड मास्टर एथलीट्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की प्रतियोगिता में पदक जीतकर सभी को हैरान कर दिया है. दोनों पति-पत्नी ने इस उम्र के पड़ाव में आकर पदक जीतने से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है.
अल्मोड़ा के रहने वाले पूरन चंद्र भट्ट की उम्र 72 साल है और उनकी पत्नी कमला भट्ट 62 साल की हैं. उन्होंने रुद्रपुर में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. पूरन चंद्र ने 5 किलोमीटर की दौड़ और 5 किलोमीटर की पैदल चाल में गोल्ड मेडल और 800 मीटर की दौड़ में एक कांस्य पदक जीता, तो वहीं उनकी पत्नी कमला भट्ट ने 400 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर की दौड़ में तीन गोल्ड मेडल जीते. इन दोनों पति-पत्नियों ने ऐसा कुछ करके दिखाया है, जिसको सभी लोग सलाम कर रहे हैं.
पूरन भट्ट ने बताया कि वह सुबह रोजाना 6 किलोमीटर दौड़ते हैं, तो वहीं कमल भट्ट ने बताया उन्हें जब भी समय मिलता है वह एक्सरसाइज करती हैं और महीने में दो दिन वह भी दौड़ लगाती हैं. उनका मानना है कि हर किसी को अपने शरीर के प्रति ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता और जल्द ही हैदराबाद में नेशनल होने वाले हैं जिसमें वह भाग लेंगे, जिसकी तैयारी वह कर रहे हैं.
कमल भट्ट ने बताया कि उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उन्हें काफी अच्छा लगा कि उन्होंने अपने पति के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था. वह आगे भी इसी तरीके से अन्य कंपटीशन में प्रतिभाग करेंगी. हैदराबाद में होने जा रहे नेशनल के लिए वह भी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं