Friday, November 22

मेरठ में रहकर जनता की सेवा करूंगा: अरुण गोविल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 05 जून (प्र)। जीत की खुशी में मतगणना स्थल पर पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल ने मेरठ की जनता के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह भले ही एक कलाकार है, लेकिन अब वह जनप्रतिनिधि पहले है। कहा कि वह मेरठ में रहकर जनता की सेवा करेंगे। मंगलवार शाम करीब सात बजे अरुण गोविल जीत का प्रमाणपत्र लेने मतगणना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया और तीखे सवालों की बौछार कर दी। जब उनसे पूछा गया कि जिस तरह वह मतदान समाप्त होते ही मुंबई चले गए थे, तो अब भी क्या वह मुंबई में रहेंगे।

इस पर उन्होंने कहा कि मैं अब मेरठ-हापुड़ जिलों से सासंद हूं। जनता की सेवा करना मेरा फर्ज है। मेरठ में रहकर उनकी प्राथमिकता क्या रहेगी, इस पर उन्होंने कहा कि आज प्राथमिकता की बात न करें। इसके लिए पहले मुझे यहां के बारे में समझना पड़ेगा जिसके लिए कुछ समय चाहिए। जनता की उम्मीदों पर किस तरह खरा उतरेंगे तो इस पर उन्होंने कहा जनता की उम्मीदों पर किस तरह खरा उतरना नहीं, खरा उतरना पड़ेगा। विपक्षी नेता अक्सर आरोप लगाते रहे है कि वह मेरठ में नहीं रहते तो कैसे यहां की जनता के लिए काम करेंगे, इस पर अरुण गोविल ने कहा कि वह मेरठ के थे, मेरठ के हैं और मेरठ के रहेंगे। विपक्षी नेताओं को जो कहना है कहने दो। जनता अपनी समस्या लेकर कहां जाएगी, आप कहां मिलेंगे इस पर अरुण गोविल ने कहा कि आज ही जगह कैसे बता सकता हूं। मुझे थोड़ा समय दीजिए जगह भी पता चल जाएगी। अगर मेरठ की जनता ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है तो मैं उसपर खरा उतरूंगा।

Share.

About Author

Leave A Reply