Tuesday, December 24

रात में छापा मारें तो बंधक बना लो : वीएम सिंह

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 अगस्त (प्र)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि शर्तों के आधार पर फ्री नलकूप बिजली योजना का लाभ लेने को किसान तैयार नहीं हैं नलकूपों पर किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। वहीं अगर रात में बिजली विभाग की टीम छापा मारने घरों में पहुंचे तो उसे बंधक बना लो। इसके बाद आला अधिकारियों को फोन कर जानकारी दो कि टीम रात में छापा मारने आई थी। सरदार वीएम सिंह ने यह बातें शुक्रवार को बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन पर आयोजित राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरने को संबोधित करते हुए कहीं।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को ऊर्जा भवन पर धरना दिया गया। इसमें नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जाने और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया। इसके अलावा तीसरी मांग मृतक आश्रितों के नाम पर मीटर कनेक्शन किए जाने में कोई शुल्क न लिए जाने की मांग की गई। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को फ्री नलकूप बिजली देने की योजना शुरू की गई है, लेकिन उसमें जो शर्तें हैं वह किसानों को मंजूर नहीं हैं। जब नलकूप के लिए फ्री बिजली दी जानी है तो फिर नलकूप पर मीटर क्यों लगाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने गांवों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना पर कहा कि सरकार को अगर गांवों में प्री पेड़ मीटर लगाने हैं तो किसानों की फसलों का भुगतान भी सर्वे के आधार पर ही एडवांस में कराना होगा। वहीं उन्होंने बकाया भुगतान पर विलंब ब्याज का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा, अखिलेश सरकार ने गन्ना बकाया भुगतान पर विलंब व्याज को माफ कर चीनी मिलों को फायदा पहुंचाने का काम किया था। इसके बाद वर्तमान सरकार ने भी किसानों को विलंब ब्याज नहीं दिलाया है। वे किसानों की इस लड़ाई को हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं। किसानों को उनका बकाया भुगतान का विलंब ब्याज अवश्य मिलेगा, इसके लिए किसानों को एकजुट रहना होगा और संगठन को मजबूत करना होगा।

इस दौरान संगठन की ओर से प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन को ज्ञापन भी सौंपा गया। ईशा दुहन स्वंय धरना स्थल पर पहुंचीं और पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया। इससे पहले डायरेक्टर तकनीक व अन्य अधिकारियों से किसान संगठन के पदाधिकारियों ने मिलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पावर एमडी धरना स्थल पहुंचीं पावर एमडी ने कहा कि रात में गांवों में कोई छापामारी नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे। अन्य मांगों को उन्होंने जल्द से जल्द शासन तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद संगठन का धरना समाप्त हुआ।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह सांगवान, मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह, भाकियू बलराज से बलराज भाटी, जिलाध्यक्ष दिनेश प्रधान, मेजर हिमांशु, भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, भूषण वृक्षमित्र समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे धरना स्थल पर ही किसानों की ओर से भट्टी लगाकर सभी किसानों के लिए खाना भी बनाया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply