Saturday, July 12

केंद्र सरकार में हैं तो विकास, तरक्की पर काम करना है: जयंत चौधरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 11 जुलाई (प्र)। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जोनल कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी पहुंचे। मंत्री बनने के बाद जयंत चौधरी का यह पहला मेरठ दौरा है। परतापुर टोल से लेकर मेरठ तक उनका कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत किया।

सीसीएसयू के सुभाष चंद्र बोस सभागार में आयोजित समारोह में जयंत चौधरी ने इस दौरान मंच से कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हमें गदा, तलवार की भेंट मिलती थी। अब पक्ष में हैं तो फूल माला और शॉल की भेंट मिलती है। कहा कि अब सरकार में हैं तो देश के विकास, तरक्की पर काम करना है। जयंत चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लगातार स्किल डवलपमेंट पर काम कर रही है। सीसीएसयू का बहुत मजबूत इतिहास है। आज जो चेहरे यहां मंच पर बैठे हैं वो कहीं न कहीं इसी विवि के प्रोडक्ट रहे हैं। इस विवि का बहुत गौरवशाली इतिहास है।

स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल की जानकारी दी जाएगी। लोगों को स्वयं भी जागरुक होना पड़ेगा सरकारी योजना तब अच्छी चलती है जब लोग स्वयं भी जागरुक रहें। सरकार में काम करने का मौका मिल रहा है काम करने के तरीके अलग होते हैं।कहा कि टेक्नोलॉजी से बचना नहीं चाहिए, टेक्नोलॉजी से पारदर्शिता आती है। मैं उन सभी शिक्षकों को उनकी वो शपथ याद दिलाता हूं, जो उन्होंने ली थी। हमारी प्राथमिकता बच्चे देश का भविष्य है। कांफ्रेंस में युवाओं को करियर और एजुकेशन से जुड़ी जानकारियां दी गई। साथ ही करियर स्किल के बारे में भी बताया गया।

इस मौके पर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कौश विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, चौधरी चरण सिंह विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मैराजुददीन, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा तथा रालोद के प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा व रालोद के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन आदि भी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply