मेरठ 18 सितंबर (प्र)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बुधवार को घोषणा कर दी। 21 सितम्बर को होने वाले चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम को स्थागित कर दिया। नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 4 अक्तूबर को आईएमए भवन में होगा। वर्ष 2026-27 के लिए प्रेसीडेंट एलेक्ट के लिए डॉ. आलोक अग्रवाल के नाम की घोषणा की।
चुनाव अधिकारी डॉ. संदीप जैन ने बताया आईएएम की नई कार्यकारणी के लिए नाम वापसी के अंतिम दो दिनों में आपसी सहमति पर एक पद के लिए एक नामांकन मिला। इस के आधार पर नई पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई। अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी, सचिव डॉ. विकास गुप्ता रहे।
आईएमए सीजीपी मेरठ सब फैकल्टी
सहायक निदेशक सीजीपी डॉ. मनीष अग्रवाल, सहायक निदेशक डॉ. सुनील कुमार जैन, आईएमए एएमएस मेरठ चैप्टर चेयरपर्सन डॉ. उमंग मित्थल, वाइस चेयरपर्सन डॉ. रवि भगत, डॉ. एएस जग्गी और सचिव डॉ. अपार अग्रवाल।
आईएमए एजिक्यूटिव सदस्य
डॉ. मंजुला लखनपाल, डॉ. अर्चना गोयल, डॉ. संगीता गोयल, डॉ. सरिता अरोडा, डॉ. रीता जैन, डॉ. उमंग अरोड़ा, डॉ. अंशु टंडन।
हॉस्पिटल बोर्ड
चेयरपर्सन डॉ. नवनीत गर्ग, वाइस चेयरपर्सन डॉ. अनीप रस्तोगी, और सचिव डॉ. शुभम जैन, संयुक्त सचिव डॉ. निखिल गोयल, एजिक्यूटिव सदस्य डॉ. विभव तिवारी, डॉ. अजय मलिक, डॉ. अमित गर्ग।
आईएमए ब्लड बैंक सदस्य
डॉ. अक्षत त्यागी, डॉ. आशीष जैन, डॉ. पीयूष गुप्ता, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. श्वेता गर्ग, डॉ. मोनिका, डॉ. मितुल जैन, डॉ. नलिनी।
नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी, सचिव डॉ. विकास गुप्ता, प्रेसीडेंट एलेक्ट डॉ. आलोक अग्रवाल, वित्त सचिव डॉ. निशी गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. तरुण गोयल, डॉ. मोनिका तोमर, वैज्ञानिक सचिव डॉ. पीके गुप्ता, ऑफिस सचिव डॉ. सौरभ कंसल, सोशल सचिव डॉ. राजीव मित्तल, कम्युनिटी हेल्थ सचिव डॉ. अमित जैन, मीडिया सचिव डॉ. संदीप कुमार गर्ग, कल्चरल सचिव डॉ. राजीव प्रकाश, खेल सचिव डॉ. विजय सिंह।
एक्जीक्यूटिव सदस्य
डॉ. ज्ञानेश्वर टांक, डॉ. लोकेश मराठा, डॉ. शांति स्वरूप, डॉ. सुभाष दहिया, डॉ. सुधाकर जैन, डॉ. वीके बिद्रा, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. कृतेष मिश्रा, डॉ. अलका गर्ग, डॉ. एचएम रस्तोगी, डॉ. चारु गर्ग, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. प्रशांत बेद्रे, डॉ. राहुल नेहरा, डॉ. राजीव जैन, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. जयदीप तोमर, डॉ. ऋषि सिंघल।