मेरठ 08 सितंबर (प्र)। भावनपुर के स्याल गांव में लूट करने के लिए आए बदमाशों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। बदमाशों ने बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया और दम घुटने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब चार बजे बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदमाश लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
स्याल गांव निवासी 70 वर्षीय तेजपाल वर्मा ब्याज पर रकम देते थे। शनिवार को पत्नी सरोज, बेटी के पास मुरादनगर गई थी। घर पर रात में तेजपाल के बड़े बेटे स्वर्गीय सोनू की पत्नी शीतल और 12 साल की बेटी निशी अंदर कमरे में सो रहे थे। तेजपाल बाहर गैलरी में सो रहे थे। देर रात बदमाश लूटपाट करने के लिए तेजपाल के घर में घुस आए और तेजपाल को हाथ-पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया। मकान में सेफ और अलमारी के लॉक तोड़कर लाखों जेवरात-नकदी लूट ली।
अलसुबह करीब चार बजे तेजपाल के चिल्लाने की आवाज आई तो पड़ोसी कालू और भूले घर पहुंचे। अंदर चारपाई पर तेजपाल मरणासन्न हालत में हाथ-पैर बंधी हुई हालत में थे। सूचना पर छोटा बेटा राहुल भी कृष्णा एन्क्लेव से घटनास्थल पर पहुंचा। तेजपाल को अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी देहात राकेश मिश्रा और सीओ सदर देहात मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तेजपाल के बेटे, चश्मदीद कालू और पुत्रवधू शीतल समेत बाकी लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सभी से घटनाक्रम जाना और नोट किया गया। इसके बाद पूरे घटनाक्रम का सीन भी दोहराया गया। इस दौरान पता करने का प्रयास किया गया कि बदमाश कहां से घुसे थे और कैसे फरार हुए। चूंकि बदमाशों को किसी ने देखा नहीं, इसलिए पुलिस की जांच अटकी हुई है। फोरेंसिक टीम ने कमरे से अंगुलियों के फिंगर प्रिंट उठाए, सीसीटीवी की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस को पता चला कि तेजपाल ब्याज पर रकम देने और लोगों के जेवरात गिरवी रखने का काम करते थे। ऐसे में हाल फिलहाल में किन लोगों ने जेवरात गिरवी रखे थे, इस बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस रंजिश की लाइन पर भी जांच कर रही है। हाल फिलहाल और पुराने विवाद पर पुलिस की नजर है।
पोस्टमार्टम के दौरान तेजपाल वर्मा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि इन चोट के कारण मौत नहीं हो सकती। आशंका जताई कि हाथ पैर बांधने और अधिक उम्र होने के कारण मृत्यु होना संभव है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अधिकारियों को दी गई है और बिसरा सुरक्षित कर लैब भेजा जा रहा है। पुलिस टीम ने अभी तक मौके पर पहुंचे 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
अलसुबह करीब चार बजे जब तेजपाल ने पड़ोसी को चिल्लाकर आवाज लगाई तो पड़ोसियों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया। इन गेट पर अंदर से ताला लगा था, जिन्हें पुत्रवधू शीतल ने ही खोला था। अंदर तेजपाल के हाथ एक बारीक रस्सी और पैर तौलिये से बंधे मिले थे। इसी दौरान गांव के डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने शहर के अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद धनवंतरी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
वारदात को लेकर पुलिस ने लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरी ओर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने छानबीन करते हुए साक्ष्य जुटाए। मौके से फिंगर प्रिंट उठाए गए। फिलहाल माना जा रहा है कि बदमाश छत के रास्ते से आए थे। बदमाशों को पता था कि तेजपाल की पत्नी शहर से बाहर है और वह जहां पर सोते हैं, वहां परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं होता। बदमाश छत के रास्ते अंदर आए और यहीं से फरार हुए।
