
मेरठ 7 सितंबर – चंद्र ग्रहण के प्रचार के बावजूद परिवर्तन दल की गढ़ रोड स्थित राजा रानी मंडप में आयोजित परिचय सम्मेलन में सदस्यों की जुटी भारी भीड़ से परिवर्तन दल के नीतिकार सी ए संजय रस्तोगी और संजीव रस्तोगी झंकार सहित इस पैनल के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार जे पी अग्रवाल सचिव पद के संजय अग्रवाल , और कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल दास दास ह्यूंडई सहित कार्यकारिणी का चुनाव लड़ रहे सदस्यों के चेहरे पर भरी उत्साह और चमक सफलता को नजदीक देख तो दिखाई दे रही थी ।
संजीव रस्तोगी का कहना था कि आज इस परिचय सम्मेलन को लेकर कुछ लोगों ने ग्रहण का भरपूर प्रचार किया उसके बावजूद भी परिवर्तन परिवार को मिल रहे समर्थन और उनके सपोर्ट में आज आए सदस्यों की संख्या को देखकर यह कहा जा सकता है कि हम चुनाव सदस्यों के समर्थन से लड़ रहे है इसलिए सभी का आभार व्यक्त करते है ।



