
मेरठ 03 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। धीरे धीरे राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यों की बढ़ती संख्या के आधार पर मजबूती प्राप्त कर रहे अराजनीतिक संगठन सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए द्वारा बीती 1 नवंबर को नई दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र भवन की चर्चा व समीक्षा कक्ष में नेशनल चेयरमैन सुनील डांग की अध्यक्षता और संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई के संचालन में प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक चली बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा और प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति पर गहन विचार विमर्श हुआ।
वरिष्ठ संपादक पत्रकार अमारवती से प्रकाशित देश उन्नति समाचार पत्र और कई हिन्दी मराठी व कई ऑन लाईन चैनलों के संचालक प्रकाश पोहरे एवं संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई संपादक आरकेबी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन आदि की गरिमामय उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में विचार उपरांत पूर्व आईएएस कुलदीप सिंह धतवालिया को हिमाचल गुलजार खान को गुजरात एवं देवेन्द्र तोमर को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा शशिकांत त्रिवेदी को मध्य प्रदेश सुरेश बाबू को केरल और उदय रवि को कर्नाटक में सदस्यता दी गई। तदोपरांत सभी उपस्थितों की सर्व सम्मति से प्रकाश पोहरे जी को एसएमए का संरक्षक नेशनल चेयरमैन द्वारा घोषित किया गया।
बैठक में डा0 ललित भारद्वाज प्रदीप जैन तपन जैन चौ0 यशपाल सिंह सुनील डांग संदीप गुप्ता एल्फा पुरूषोत्तम गवांडे सुरेन्द्र कुमार शर्मा गुलजार खान विशाल रावत देवेन्द्र तोमर आदि की मौजूदगी में लगभग आधा घंटे हुई चर्चा के बाद राजस्थान हरियाणा केरल मध्य प्रदेश कर्नाटक के अध्यक्षों के नाम पर पूर्ण सहमति कई कारणों से ना बन पाने के चलते तय हुआ कि शीघ्र ही अगली बैठक जो देश की राजधानी दिल्ली में होगी में इन प्रदेशों के पदाधिकारियों अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी और जम्मू कश्मीर उत्तराखंड यूपी बिहार आदि के लिए अध्यक्ष बनाये जाने पर विचार किया जाएगा।
इस मौके पर संरक्षक प्रकाश पोहरे नेशनल चेयरमैन सुनील डांग व संस्थापक महामंत्री अंकित बिश्नोई आदि द्वारा मनोनीत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए शाफा पहनाकर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा देकर मौजूद अध्यक्षों का स्वागत भी किया गया। इससे पूर्व अंकित बिश्नोई और चौ0 यशपाल सिंह ने संगठन के बारे में उपस्थितों को जानकारी भी दी। तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
