Saturday, July 12

माता विद्यावती पिता सुखवीर सिंह जैन की प्रेरणा से शहर में सेवा और समर्पण की प्रदीप जैन विशाल जैन ने सुखधाम आश्रम के माध्यम से की पहल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 मई (प्र)। सेवा धर्म और शिक्षा के क्षेत्र में माताजी विद्यावती जैन और पिता सुखवीर सिंह जेन की प्रेरणा और पुत्र विशाल जैन सहित परिवार के सहयोग और अपनों के प्रयासों से निरंतर आगे बढ़ रहे प्रदीप जैन कुलाधिपति विद्या यूनिवर्सिटी के द्वारा डा0 ब्रजमोहन भारद्वाज एवं डा0 माधुरी भारद्वाज के मार्ग दर्शन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रभुजी के लिए 20 हजार गज में खोले गये सुखधाम का आज औपचारिक शुभारंभ हो गया।

बताते चले कि बागपत रोड़ स्थित सुखधाम आश्रम में सभी सुविधाओं और प्राकृतिक माहौल के बीच 250 प्रभुजी के लिए शानदार और आधुनिक सुविधा संपन्न व्यवस्थाऐं की गई है। आज भरतपुर स्थित आश्रम से राजेन्द्र अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में पांच आदमियों की टीम के साथ लगभग 50 प्रभुजी 3 बजे मेरठ आश्रम पहुंचे जहां प्रदीप जैन अमित अग्रवाल विशाल जैन राजेश सेठी झारिया कुमार आदि ने फिल्म अभिनेता गिरीश थापर फिल्म निर्माता लेखक साहित्यकार कबीर सिंह यूपी मजीठिया बोर्ड के पूर्व सदस्य व सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार संपादक रवि कुमार बिश्नोई आदि की उपस्थिति में आये अतिथियों का आरती उतारकर व तिलक लगाकर सम्मान और राजेन्द्र अग्रवाल व उनकी टीम का स्वागत किया गया।

प्रदीप जैन ने बताया कि समायनुसार इसके और विस्तार की योजना है फिलहाल ढाई सौ प्रभुजी यहां ठहरने खानेपीने तथा इलाज की व्यवस्थाओं के साथ ही इनकी देखभाल के लिए पांच लोगों की टीम अन्य स्टाफ के अतिरिक्त मौजूद रहेगी।
बताते चले कि डा0 ब्रजमोहन भारद्वाज एवं डा0 माधुरी भारद्वाज जिनके द्वारा भरतपुर से प्रभुजी आश्रम का संचालन शुरू किया गया और वर्तमान में उनकी प्रेरणा से देश भर में अत्यंत आधुनिक व्यवस्थाओं और पर्यावरण युक्त माहौल में अलग अलग जगहों पर लगभग 60 हजार प्रभुजी का पालन पोषण देखभाल और इलाज की व्यवस्था चल रही है। एक प्रश्न के उत्तर में उक्त जानकारी देते हुए विशाल जैन कुलपति विद्या यूनिवर्सिटी ने बताया कि ब्रज मोहन जी व माधुरी जी के प्रयासों व प्रेरणा तथा जानकारी से चल रहे सभी आश्रम में किसी से किसी भी प्रकार का दान नहीं मांगा जाता। एक बोर्ड हर जगह लगा है जिसमें आश्रम का पूर्ण विवरण मौजूद है। और उसी पर ठाकुर जी के नाम एक चिट्ठी प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार लिखी जाती हैं। और हर आश्रम में जरूरी सामान किसी न किसी दानदाता अथवा समाजसेवी सोच वाले परिवार द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है।

प्रदीप जैन ने बताया कि आज औपचारिक शुभारंभ हुआ है जल्द ही विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया जाएगा। फिल्म अभिनेता गिरीश थापर व कबीर सिंह का कहना था कि मेरठ में सेवा समर्पण और मदद करने की भावना से खुला यह प्रभुजी आश्रम इस क्षेत्र में एक मिसाल बनेगा तथा प्रदीप जैन और विशाल जैन रीतू जैन आदि की प्रेरणा से इसमें सहयोग देने हेतु अन्य लोग भी आगे आयेंगे। और इसी सेवाभाव से कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply