Tuesday, October 14

निल्या हाइट्स में बिना पंजीकरण लगी लिफ्ट, पुलिस ने कराया बिल्डर के साथ समझौता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 सितंबर (प्र)। दिल्ली रोड स्थित निल्या हाइट्स में लिफ्ट ठीक कराने से इन्कार करने पर कारोबारी ने बिल्डर के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद भी बिल्डर ने लिफ्ट ठीक नहीं कराई तो कारोबारी उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की जिद पर अड़ गए। बिल्डर और कारोबारी के बीच तनातनी के चलते रविवार को थाना प्रभारी ने देनों के बीच समझौता करा दिया। वह भी तब जब इस लिफ्ट का नियमानुसार सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय में पंजीकरण नही है।

टेक्सटाइल केमिकल्स कारोबारी विजय माहेश्वरी बहादुर मोटर्स के सामने निल्या हाइट्स में परिवार संग रहते है। इनके अलावा निल्या हाइट्स में नौ परिवार और रहते है। शुक्रवार रात में विजय माहेश्वरी अपने बेटे वंश माहेश्वरी लिफ्ट में फंस गए थे। साथी राहुल कोठारी और प्रमोद गोयल ने किसी तरह लिफ्ट को खोलकर कारोबारी और उनके बेटे को बाहर निकाला था।

कारोबारी ने बिल्डर कपिल माहेश्वरी को लिफ्ट खराब होने की जानकारी देते हुए सही कराने को कहा था, लेकिन बिल्डर ने लिफ्ट को ठीक कराने से इन्कार कर दिया था। शनिवार को कारोबारी ने बिल्डर के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी थी।

रविवार को कारोबारी सहित निल्या हाइट्स में रहने वाले अन्य परिवार बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। मामले को तूल पकड़ते देख थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने दोनों पक्षों को बैठाकर उनके बीच समझौता करा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि समझौते के बाद बिल्डर ने लिफ्ट ठीक कराने की हामी भर ली है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि जब लिफ्ट का नियमानुसार पंजीकरण नही है तो उन्होंने इस मामले में समझौता कैसे करा दिया तो उनका कहना था कि बारे में किसी ने उन्हें कोई जानकारी नही दी।

दूसरी ओर, विद्युत सुरक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक पुलकित खरे का कहना है कि इस मामले में विजय माहेश्वरी का फोन आया था तो उनके द्वारा उनसे लिखित में शिकायत देने को कहा गया। इस लिफ्ट का पंजीकरण नही हुआ है। एनओसी भी नही ली गई है। सोमवार या मंगलवार को वह इस मामले की जांच करेंगे। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply