Tuesday, October 14

बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए रालोद सांसद और विधायक, जयंत चौधरी ने राहत सामग्री से भरे ट्रक पंजाब किए रवाना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 सितंबर (प्र)। मुजफ्फरनगर पंजाब और अन्य राज्यों में बाढ़ से उत्पन्न हुए संकट के बीच, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह के आशन पर रालोद के सभी सांसद और विधायक अपना एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर रहे हैं। युवा विंग के अध्यक्ष और बिजनौर से सांसद चंदन सिंह चौहान ने अपना मासिक वेतन पार्टी को समर्पित कर इस अभियान की शुरूआत की है।

मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने घोषणा की थी कि बाढ़ के इस संकट में रालोद पूरी तरह से पंजाब और अन्य प्रभावित राज्यों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा था कि पार्टी के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना मासिक वेतन बाढ़ राहत कोष में देंगे। इस घोषणा पर अमल करते हुए, सांसद चंदन चौहान ने 2.30 लाख रुपये का चैक जयंत चौधरी को सौंपा। यह राशि जल्द ही पंजाब में राहत कार्यों के लिए भेजी जाएगी। इस अवसर पर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि जब जनता आपदा में हो, तो जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे हर संभव सहयोग करें।

उन्होंने पंजाब के भयावह हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ ने हजारों घर तबाह कर दिए हैं, खेतों की फसलें नष्ट हो गई हैं और लाखों लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बच्चों महिलाओं और बुजुगों की दयनीय स्थिति पर दुख जताते हुए प्रभावित लोगों के जल्द ही इस कठिनाई से उबरने की प्रार्थना की। चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी के इस निर्णय को सराहनीय बताते हुए कहा कि पीड़ा और संकट के इस समय में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल के तीन सांसद और दस विधायक हैं। ये सभी अपना एक महीने का वेतन पार्टी फंड में जमा करा रहे हैं, जिसे बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए भेजा जाएगा।

वहीं पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए शामली से राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है शामली से किसान ट्रस्ट के तत्वावधान में राहत सामग्री इकट्ठा की गई थी। राहत सामग्री में खाने-पीने का सामान, कपड़े, मच्छरों के बचाव के लिए मच्छरदानी तिरपाल, सूखा खाना, पानी की बोतलें आदि सामान से भरे दो ट्रकों को केंद्रीय कौशल विकास मंत्री चौ. जयंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री चौ. जयंत सिंह ने कहा कि रालोद उन किसानों के साथ हर समय खड़ी है जिन्होंने बाढ़ में अपनी पूरी फसल को खो दिया है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री से भरी एक गाड़ी राष्ट्रीय लोकदल परिवार और दूसरी गाड़ी युवा राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व गन्ना समिति चेयरमैन विक्रांत निर्वाल उर्फ छोटा की तरफ से भेजी गई है। इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक अशरफ अली खा, विक्रांत उर्फ छोटा, विजय कौशिक, सनोज चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply