मेरठ 08 सितंबर (प्र)। रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने वाली 825 मीटर लंबी लिंक रोड इसी महीने शुरू करने की तैयारी है। बागपत रोड पर लिंक रोड को खोलने के लिए आशीर्वाद अस्पताल और उसके बराबर के भूखंड से खोला जाएगा। अस्पताल के बराबर वाले भोले शंकर के 62 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) एक करोड़ 12 लाख रुपये का मुआवजा देगा। जिला प्रशासन की समिति ने मुआवजे का आकलन कर लिया है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन भी इसी महीने सड़क मार्ग के रास्ते में आ रहे अस्पताल के हिस्से को ध्वस्त करेगा।
लिंक रोड की मांग करीब दशक पुरानी है। इस मार्ग के आसपास तीन दर्जन से ज्यादा कॉलोनीवासियों के साथ ही कंकरखेड़ा, रोहटा रोड आदि सीधे दिल्ली रोड से जुड़ जाएगी। बागपत रोड से रेलवे रोड चौराहा होते हुए घूमकर नहीं जाना होगा। इस मार्ग के बन जाने से करीब दो लाख लोगों को राहत मिलेगी।
शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भूखंड की दीवारों पर हथौड़ा चलाकर सांकेतिक ध्वस्तीकरण किया था। उन्होंने भूखंड मालिक श्रीगुप्ता उर्फ भोले शंकर और आशीर्वाद अस्पताल के डा. प्रदीप बंसल आदि से भी वार्ता की थी सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूली बच्चों
को होती है स्कूल आने-जाने में उन्हें भीषण जाम और गर्मी से जूझते हुए निकलना पड़ता है।
मेडा की ओर से लोनिवि को काम की जिम्मेदारी दी गई है। लोनिवि ने रेलवे रोड पर जैन नगर की ओर से 90 फीसदी मार्ग निर्माण कर लिया है। रविवार को बागपत रोड की ओर से भूखंड की दीवार का काफी हिस्सा ध्वस्त किया गया।
मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि परिचालन के जरिए अस्पताल के बराबर वाले भूखंड के लिए जिला प्रशासन की समिति ने आकलन कर लिया है उन्होंने बताया कि एक करोड़ 12 लाख रुपये के करीब मुआवजा दिया जाएगा। इसका चेक तैयार कर भूखंड मालिक को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी प्लॉट लेकर उसमें से सात मीटर सड़क निकाली जाएगी। दूसरे फेज में अस्पताल से करीब इतना ही चौड़ा मार्ग बनाया जाएगा।
