मेरठ 08 सितंबर (प्र)। सरधना कस्बे में शनिवार रात गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा में शोरूम के सेल्समैन बॉबी (21) की हत्या कीचड़ में धक्का देने को लेकर हुए विवाद में की गई थी। पुलिस ने आरोपी बेगमाबाद गांव निवासी शेखर उर्फ घोलू व उसके भाई अभिषेक और आर्यन व उसके भाई रितिक उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया है। वायरल हो रही वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बॉबी का यात्रा से लौटते समय शेखर से कीचड़ में धक्का देने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर धारदार हथियार से हत्या की गई। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो के आधार पर अन्य की तलाश की जा रही है। एसपी देहात ने दावा किया कि गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा से हत्या का कोई संबंध नहीं है।
कस्बे में शनिवार को निकाली जा रही गणेश मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा में मोहल्ला मंडी चमारान निवासी बॉबी भी शामिल था। राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास बाइक सवार युवक बॉबी पर धारदार हथियारों से कई वार करके भाग गए थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में दुस्साहसिक ढंग से वारदात को अंजाम दिया गया था।
कंकरखेड़ा के अस्पताल में बॉबी को मृत घोषित कर दिया गया था। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस चौकी चौराहे पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह करीब साढ़े चार बजे आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर परिजनों ने जाम खोला।
मुख्य आरोपी शेखर उर्फ घोलू का आपराधिक इतिहास खंगालने पर कई गंभीर मामले सामने आए हैं। छह मार्च को दौराला रोड गंगनहर पुल के पास गन्ने से लदा ट्रक पलट गया था। ट्रक मालिक सरूरपुर थाना क्षेत्र के जसड़ गांव निवासी रिजवान अपने भांजे पिठलोकर निवासी असलम और मजदूरों के साथ ट्रक हटवा रहा था, तभी बाइक निकालने को लेकर विवाद में असलम की पीटकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में रिजवान ने बेगमाबाद गांव निवासी रितिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रितिक ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपने साथी शेखर उर्फ घोलू पुत्र कल्लू, शेखर पुत्र वीरेंद्र, अखिल और विनय के नाम भी बताए थे। पुलिस ने इन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया था। कुछ समय पहले ही शेखर उर्फ घोलू जमानत पर जेल से छूटा था। वर्ष 2023 में उस पर मारपीट, जानलेवा हमले और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। 2024 में सरकारी कार्य में बाधा और अवैध गतिविधियों से संबंधित मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा जमीन कब्जा और गुंडागर्दी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
रविवार को बॉबी गौतम के घर पहुंचे भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने परिजनों को ढांढस बंधाया और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की।