Monday, August 11

माहेश्वरी मित्र मंडली द्वारा निकाली गई भगवान महेश की शोभायात्रा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 जून (प्र)। माहेश्वरी मित्र मंडल (पजि.) मेरठ के तत्वाधान में विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष,महेश नवमी को माहेश्वरी वंशोत्पाति महोत्सव 2025 सांस्कृतिक संध्या सायंकाल 7 बजे वीनस गार्डन गार्डन दिल्ली रोड मेरठ पर आयोजित की गई। आज माहेश्वरी मित्र मंडल द्वारा भगवान महेश की शोभायात्रा सेठ कन्हैया लाल की धर्मशाला शारदा रोड से प्रारंभ हुई जो झारखंडी महादेव मंदिर पर समाप्त होगीसर्वप्रथम दीप प्रज्वल्लन उसी श्रृंखला में गणेश वंदना, महेश वंदना- श्रष्टि माहेश्वरी (किस विधि वंदन करू तिहारो – औघड़दानी त्रिपुरारी बलिहारी बलिहारी, जय महेश बलिहारी), फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो के विभिन्न रंग कॉमेडी के संग में जिसमे 5 से 9 वर्ष तक बच्चो में समर्थ शारदा, अश्विना, अर्निका, अथर्व मूना,आराध्या मूना, मायरा कोठारी, शुभिका, दिव्यांश, ऊर्जा, दिविशा, स्पर्श आदि 10 से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया उसके उपरांत इसी श्रृंखला में कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक गूंज महादेव के नाम की प्रस्तुति रही।

ग्रुपो द्वारा नृत्य एवं नृत्य- नाटिका प्रतियोगिता (एक थीम के साथ) मंगल पांडे नाटिका में दीपाली, राज,अलका, जयश्री, संजू, मेघा, ज्योत्सना, रचना, सीमा और गीता सार में प्रगति, आशु, कनिका, रति, गुंजन एवं बॉयज वर्सेज मैरिज में अतुल, कमल, विशाल, राजीव अमित तथा ऑपरेशन सिंदूर पर लघु नाटिका में कार्तिकेय, शिवांगी, आशीष, खुशी, वाणी, रश्मि, सृष्टि आदि सभी उम्र के लोगो ने प्रतिभाग किया। लघु नाटिका का निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय के बाद प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपये और अन्य सभी सांत्वना पुरस्कार 5100 रुपये की धनराशि दी गई। समय पर उपस्थित होने वालो को पंचुअलिटी टाइम के लिए 3 लोगो को लकी ड्रा के द्वारा गिफ्ट से सम्मनित किया गया।

समाज के सभी आयु वर्ग के लिए समस्त प्रतियोगिताओं जिसमें मुख्यतः क्रिकेट ,बैडमिंटन, वॉलीबाल, ऐथ्लेटिक्स, रस्सी कूद, बैलून रेस, म्यूजिकल चेयर, कैरम, शतरंज, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया उनके विजेताओ को समान्नित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष जी द्वारा धन्यवाद दिया गया। महिला संयोजिका के रूप में सोनिया ढक, श्रद्धा मालपानी, नमिता, प्रियंका, रानू आदि रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमंत सांवल, प्रदीप केला, भीकचंद चांडक, आदित्य शारदा, राकेश ढक, आशीष सांवल, राजीव माहेश्वरी, अतुल लाहोटी, अमित शारदा, अंकित मूंदड़ा, विजय राठी, प्रमोद केला, यतेंद्र माहेश्वरी, राजीव राठी, सौरभ चांडक, हरि मूना,विशाल मालपानी, शलभ ढक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply