मेरठ 10 मार्च (प्र)। बैण्ड बाजों व नपीरी की धुनों व ढोल ताशे की आवाज के बीच होली के रंगों और फूलों की बौछार के बीच झुमते नाचते मुस्कुराते भक्तों की उपस्थिति में काली पलटन मंदिर स्थित राधा गोविन्द मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा। बताते चले कि हर वर्ष होली से पूर्व निकलने वाली इस धार्मिक यात्रा का शुभारंभ शिक्षा विद् डा0 रामकुमार गुप्ता द्वारा किया गया। लगभग 10.30 बजे जयपुर के अशोका बैण्ड रवि बैण्ड और नपीरी ताशे की धुनों के बीच काली पलटन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल वर्तमान अध्यक्ष सतीश सिंघल महामंत्री सुनील गोयल कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल अमरीश अग्रवाल अजय बंसल आदि की उपस्थिति में शुरू हुई यात्रा का सर्वप्रथम अन्नपूर्णा मंदिर पर इसके संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता अमित गुप्ता महामंत्री अतुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजकेसरी मंत्री अनिल अग्रवाल अशोक गर्ग नितिन गुप्ता व्यापारी नेता देवेन्द्र गोयल द्वारा व्यापारी नेता संदीप गुप्ता के साथ पुष्प वर्षा कर चाट पकोड़ी और चाय के साथ शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। तथा लौटने पर ताहरी व अन्य खाद्य सामग्री उपस्थितों को वितरित की गई। बांबे सदर बाजार पहुंची शोभा यात्रा का भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना के उपरांत इसमें शामिल भक्तों और आयोजकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत व सत्कार भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा संजय गुड्डू भाई राजीव टोनी वासू गुप्ता राकेश राजू आदि ने बाजार के व्यापारियों के साथ भव्य स्वागत किया। तद्पश्चात गंज बाजार में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में वहां की व्यापार एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत और भगवान राधा कृष्ण को नमन किया। काली पलटन मंदिर से शुरू होकर अन्नपूर्णा मंदिर टंकी मौहल्ला सदर सर्राफा बाजार दाल मंड़ी गंज बाजार आबूलेन फब्बारा चौक सदर घंटाघर सदर बाजार और टंकी मौहल्ला होती हुई शोभा यात्रा मंदिर पर जाकर पूर्ण सफलता से संपन्न हुई। जिसमें मंदिर में आने वाले भक्तों व मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित सैंकड़ो लोगों ने भाग लेकर होली के उत्साह और उमंग को महसूस किया।
काली पलटन मंदिर से निकली भगवान राधा कृष्ण की शोभा यात्रा, भक्तों ने खेली फूलों की होली, डा0 रामकुमार गुप्ता ने किया उद्घाटन, डा0 एमके बंसल, अन्नपूर्णा आदि पर हुआ स्वागत
Share.