मेरठ 22 सितंबर (प्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को भाजयुमो की ओर से नमो युवा रन मैराथन का आयोजन हुआ। भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। हजारों युवाओं ने नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता का संकल्प लिया।
कैलाश प्रकाश स्टेडियम से धर्मपाल सिंह ने नमो युवा रन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं में काफी उत्साह दिखा। हजारों युवाओं को नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता का संकल्प दिलाया गया। बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल रहीं। मैराथन में युवाओं के साथ बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं, युवतियां, बच्चे सभी दौड़े। विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का दावा है मैराथन में 15 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल रहे।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, भाजपा प्रदेश मंत्री डा.चंद्रमोहन, वरिष्ठ नेता सुनील भराला, भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, उपाध्यक्ष वीनस शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, कमलदत्त शर्मा, सुरेश जैन रितुराज, देवेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।
ये रहे विजेता
महिला वर्ग में प्रथम स्थान उमा तिवारी, द्वितीय स्वाति यादव, तृतीय वंशिका रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान दीपांशु, द्वितीय ऋषभ, तृतीय भूपेंद्र रहे।
छात्राओं ने नमो मैराथन दौड़ में लिया हिस्सा
मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर की छात्राओं व शिक्षकों ने नमो मैराथन दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने इसमें भाग लेकर शारीरिक क्षमता और खेल भावना का परिचय दिया। इससे न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई, बल्कि वे स्वस्थ रहने के महत्व के प्रति भी जागरूक हुईं। प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने सराहना की।
