Sunday, December 22

मृत पशुओं के मांस सप्लाई धंधे का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 जनवरी (प्र)। जहर से पशु हत्या कर मांस तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। किठौर के नंगली निवासी ग्रामीणों की सूचना पर हापुड़ पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर ये अवैध कमेला पकड़ा। मामला किठौर से जुड़ा होने के कारण स्थानीय थाने में भी पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नंगली किठौर निवासी मुनकाद पुत्र शमशाद ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में शाहजमाल मार्ग पर उसका घेर है। जहां उसके पशु बंधे रहते हैं। गत दोपहर उनके बच्चे घेर में खेलने पहुंचे तो दो व्यक्ति वहां लगे सरकारी हैंडपंप पर हाथ धो रहे थे। जो बच्चों को देख चंपत हो गए।

बताया कि करीब आधा घंटा बाद उनकी भैंस मर गई। मुनकाद ने मुर्दा मवेशी ठेकेदार भूषण निवासी भटीपुरा किठौर, सुमित निवासी कैली खरखौदा, करन, राहुल और शेखर निवासी हापुड़ पर निजी लाभ के लिए भैंस को जहर देकर मारने का आरोप लगाया।

भैंस की मौत के बाद परिजन घेर में पहुंचे और चारागाह से पशुथान तक पड़ताल की, लेकिन मौत का कारण समझ न आया। तभी बच्चों ने घेर में दो अज्ञात व्यक्ति देखे जाने बताए। जिससे परिजनों को संदेह हुआ। लगभग 3 बजे मुर्दा मवेशी ठेकेदार को सूचना दी। बताया कि बार-बार फोन करने के बावजूद ठेकेदार हर-बार 10 मिनट में नंगली पहुंचने का आश्वासन देता रहा। शाम 6रू30 बजे चालक सुमित गाड़ी लेकर भैंस उठाने पहुंचा तो ग्रामीणों ने भैंस उसकी गाड़ी में लदवा दी।

मृत भैंस लेकर चालक जैसे गांव से निकला ग्रामीणों ने दो कारों से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। चश्मदीदों ने बताया कि पहले सुमित ने मृत भैंस लदी गाड़ी को पल्ल ढककर भटीपुरा के जंगल में छोड़ दी। तब तक ग्रामीण गाड़ी के इर्द-गिर्द लगे रहे। करीब 40 मिनट बाद चालक पुनरू पहुंचा और गाड़ी लेकर नंगलामल, मुंडाली के रास्ते खरखौदा फिर लालपुर होते हुए हापुड़ जा पहुंचा।
ग्रामीण भी उसके लगे रहे। बकौल मुनकाद चालक हापुड़-बुलंदशहर रोड पर गाड़ी ले दौड़ा। रामपुरा पहुंचने पर चालक ने गाड़ी खत्तों में उतार दी। जिसके बाद पीछा कर रहे ग्रामीणों ने पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी थाना पुलिस के साथ पहुंची और खत्तों में चल रहे अवैध कमेले पर छापेमारी की।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के साथ वे अवैध कमेले में पहुंचे तो वहां आधा दर्जन बाइक, दो अवैध मांस लदी पिकअप लगभग डेढ़ दर्जन लोग कटान में लगे थे। जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। हापुड़ पुलिस ने मांस लदी गाड़ियों में सो रहे सुमित और एक अन्य गाड़ी के चालक को दबोच लिया। पुलिस एक पिकअप व बाइक समेत दोनों को थाने ले गई।

मुनकाद ने हापुड़ पुलिस के हवाले से बताया कि हापुड़ निवासी शेखर नाम का व्यक्ति अवैध कमेला चलाता है। जिसमें सिर्फ मुर्दा मवेशी ही काटकर सप्लाई किए जा रहे हैं। मुनकाद ने बताया कि तस्करों ने उनकी भैंस को भी तुरंत काट डाला। बताया गया कि इस धंधे में लिप्त तस्करों का महाजाल फैला है। पुलिस इनकी कुंडली खंगाल रही है।

इंस्पेक्टर किठौर सुनील सिंह का कहना है कि नंगली में जहर देकर भैंस मारने के बाद हापुड़ में उसको काटकर मांस सप्लाई का मामला सामने आया है। नंगली के ग्रामीणों ने हापुड़ कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। किठौर थाने में भी निजी लाभ के लिए जहर देकर भैंस मार देने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply