Saturday, September 7

मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति का चुनाव एक सितंबर को होगा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 जुलाई (प्र)। मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर अब एक सितंबर को चुनाव होगा। इसकी तैयारी के लिए रविवार को कॉलेज में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ऋतुराज ने चुनाव तिथि की घोषणा की। मंत्री डॉ. ओपी अग्रवाल ने बताया कि विस्तृत चुनाव कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।

बता दें कि 1893 से विधि विभाग के साथ मेरठ कॉलेज की शुरूआत हुई थी। इस ऐतिहासिक कॉलेज की प्रबंध समिति में शहर के कई बड़े उद्यमी सदस्य हैं। इसकी वजह से मेरठ कॉलेज का चुनाव काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। चुनाव में काफी गहमागहमी रहती है। गत 2020 में इससे पहले का चुनावी कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना की वजह से वर्ष 2021 में प्रबंध समिति का चुनाव 12 अगस्त को आयोजित किया गया था।

अब इस वर्ष होने वाले चुनाव के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। कॉलेज के मंत्री डॉ. ओपी अग्रवाल ने बताया कि समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अतिरिक्त सचिव पदों के लिए चुनाव होगा। इसके साथ ही कार्यकारिणी में 21 सदस्य भी चुने जाने हैं। कुल 25 पदों के लिए चुनाव होना है। वर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ऋतुराज ने चुनाव अधिकारी से अपेक्षा की है कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाए।

Share.

About Author

Leave A Reply