Wednesday, November 12

चार भाषाओं में प्रकाशित हुई मेरठ कॉलेज की अभिव्यक्ति मैगजीन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 नवंबर (प्र)। मेरठ कॉलेज के ऐतिहासिक कमेटी हॉल में 2023 से 2025 तक की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं संस्थागत गतिविधियों का समावेश करने वाली विशेष मैगजीन अभिव्यक्ति का भव्य विमोचन मंगलवार को किया गया। मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति सचिव विवेक कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह द्वारा विमोचन किया गया।

मैगजीन की मुख्य संपादक अंग्रेजी विभाग की प्रख्यात शिक्षिका प्रोफेसर अल्पना रस्तोगी रहीं, जिन्होंने अपने संपादकीय निर्देशन में पत्रिका की संकल्पना, सामग्री चयन एवं रूपांकन को उत्कृष्ट रूप प्रदान किया। संपादकीय बोर्ड में डॉ. मोनिका भटनागर, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. वाचस्पति मिश्रा, डॉ. आभा अवस्थी, डॉ. निधि सिंह, डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ. केके गुप्ता एवं डॉ. नैंसी शर्मा शामिल रहे। पत्रिका चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत एवं उर्दू में प्रकाशित की गई है। अभिव्यक्ति को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भी बधाई संदेश भेजे हैं।

राज्यपाल ने अपने संदेश में लिखा है कि यह पत्रिका विद्यार्थियों में साहित्यिक रुचि, सृजनात्मकता एवं अभिव्यक्ति क्षमता को समृद्ध करेगी। पत्रिका में मेरठ कॉलेज के समृद्ध ऐतिहासिक अतीत का चित्रात्मक प्रस्तुतीकरण किया गया है। इसकी भूमिका कॉलेज में स्थापित प्राचीन शिलालेख एवं भवनों की ऐतिहासिक कथाओं से आरंभ होती है। पत्रिका में पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों का उल्लेख किया गया है। महाविद्यालय प्रशासन के तहत क्रियाशील 29 विभिन्न समितियों के कार्यों का विस्तृत परिचय भी पत्रिका में शामिल है। इस अवसर पर सचिव विवेक कुमार गर्ग ने कहा कि अभिव्यक्ति केवल एक पत्रिका नहीं, बल्कि मेरठ कॉलेज की सृजनशील ऊर्जा, कार्यशीलता, उपलब्धियों और सांस्कृतिक मूल्यों का जीवंत दस्तावेज है।

प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि यह पत्रिका हमारे महाविद्यालय के उस शैक्षणिक वातावरण का परिचायक है, जो विद्यार्थियों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व, चिंतन और समाजिक नेतृत्व की दिशा प्रदान करता है। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल, सचिव विवेक कुमार गर्ग ने मुख्य संपादक एवं संपूर्ण संपादकीय मंडल को उत्कृष्ट संपादन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply