Saturday, December 27

घने कोहरे की चपेट में मेरठ, अगले 5 दिनों में शीतलहर बढ़ाएगी ठंड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 दिसंबर (प्र)। मेरठ में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार की सुबह एक बार फिर घने कोहरे ने मेरठ सहित आसपास के जिलों को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। रोजाना लगभग दोपहर करीब 12 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिलती है।

उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं पर ब्रेक लगने से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। बावजूद इसके दोनों तापमान सामान्य से कम बने हुए हैं। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज भी अत्यधिक घने कोहरे और सर्द दिन की स्थितियां बने रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने मेरठ समेत 23 शहरों में घने कोहरे का रेड, 31 के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 20 जिलों में शनिवार को शीत दिवस की स्थिति रह सकती है। शुक्रवार को प्रदेश के पांच प्रमुख केंद्रों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई। इनमें बरेली, गोरखपुर कुशीनगर और कानपुर शामिल रहे। मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत आदि जिलों में जमा देने वाली सर्दी रही।

कोहरे के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है इसका सबसे ज्यादा यात्रियों पर देखा जा रहा है। जहां एक और ट्रेनें अपने निर्धारित समय ये लेट पहुंच रही है तो रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घट गई है। सर्दी के कारण लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मेरठ में दिन-रात के तापमान क्रमश: 19 एवं 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुए जो सामान्य से 1.7 एवं 0.9 डिग्री सेल्सियस कम हैं। गुरुवार के सापेक्ष दिन में 1.1 एवं 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। हवा की गति शून्य रही। आद्रता का अधिकतम स्तर 97 एवं न्यूनतम 59 दर्ज हुआ। हवा शांत होने, वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने और तापमान सामान्य से कम होने की स्थितियों ने मेरठ सहित वेस्ट यूपी में अत्यधिक घने कोहरे की स्थितियां बना दी। मौसम विभाग के अनुसार मध्यम से अत्यधिक घने कोहरे की यह स्थितियां एक जनवरी तक इसी तरह से जारी रह सकती है।

Share.

About Author

Leave A Reply