देहरादून/मेरठ 01 मई (प्र)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए परिवार के सदस्यों द्वारा अलग अलग स्थानों पर आज श्रमिक भाईयों को सम्मानित कर श्रमिक लव दिवस मनाया। और समाज तथा देश के विकास और उन्नति में उनके दिये जा रहे सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा और सराहना की गई।
देहरादून में दिनेश शक्ति तिरखा ने किया सहयोगियों का सम्मान
उत्तराखंड की राजधानी देवभूमि देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार एसएमए परिवार के प्रमुख सदस्य श्री दिनेश शक्ति तिरखा द्वारा प्रदेश महामंत्री विजय कुमार मिश्रा आदि के सहयोग से यहां सुभाष ठाकुर, सुरज टम्टा, राकेश बडोनी, अजय, अनिल गौतम, रजनी, गुरमीत कौर सहित कई श्रमिक भाईयों को सम्मानित किया। चित्र में सम्मान करते श्री तिरखा व मिश्रा नजर आ रहे है।
एसएमए की मेरठ महानगर ईकाई ने किया श्रमिकों का सम्मान
दूसरी तरफ यूपी के मेरठ में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की महानगर ईकाई के अध्यक्ष श्री प्रशांत कौशिक निदेशक संवाद इंडिया एवं एसएमए परिवार के सदस्य पूर्व डिप्टी मेयर रंजन शर्मा आदि ने शारदा रोड़ पर रवि दत्त निलिन कुमार के प्रतिष्ठिन पर ओम प्रकाश बाबू लाल आरिफ राहत अली आदि सहित श्रमिक भाईयों को माला पहनाकर सम्मनित किया तथा उनकी मेहनत व ईमानदारी की सराहना की गई। इस अवसर पर आशीष शर्मा ललित शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
एसएमए प्रवक्ता भाजपा नेता संदीप गुप्ता ने पट्टका ओढ़ाकर अपने साथियों के साथ किया सम्मान
आबूलेन स्थित आबू प्लाजा में फलम ऑफ चायनीज पर दिन में लगभग 12 बजे उज्जवल जैन साहब दीपक मोनू राजू व श्रीराम आदि का वासू गुप्ता के साथ किया सम्मान।
अन्नपूर्णा ट्रस्ट पर श्रमिक दिवस पर सहयोगियों का हुआ सम्मान
काली पलटन वेस्ट एण्ड रोड़ मार्ग स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर रामकृष्ण ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री ब्रज भूषण गुप्ता सुरेश चंद गुप्ता पुष्पदीप अशोक गर्ग नितिन गुप्ता आदि ने वकीला व गजेन्द्र कंसल आदि सहयोगियों का किया सम्मान। इस मौके पर रमाकांत यादव उदय यादव अशोक आदि भी मौजूद रहे।
दैनिक केसर खुशबू टाइम्स कार्यालय पर पवन बंसल व विनोद हुए सम्मानित
दैनिक केसर खुशबू टाइम्स कार्यालय पर आज सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए परिवार के रवि कुमार बिश्नोई तथा प्रवक्ता संदीप गुप्ता एल्फा आदि ने समाचार पत्र के सर्वे सर्वा वरिष्ठ सहयोगी पवन बंसल तथा विनोद कुमार का किया सम्मान। इस अवसर पर अंकित बिश्नोई अविराज बिश्नोई एक्टर कबीर सिंह बिश्नोई एक्टर गिरीश थापर आदि ने भी सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य व परिवार की खुशहाली की कामना की।