मेरठ 10 फरवरी (प्र)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की मेरठ ईकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा हेतु आज एक बैठक आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल की अध्यक्षता में वेस्ट एण्ड रोड़ स्थित रूबेरू कॉन्सेप्ट डाइनिंग एडं रेस्टोरेंट में हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएएफ कमांडर रजनीश अहलावत तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह लालारमानुज वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन सिटी वोकेशनल के प्रधानाचार्य एनपी सिंह गुरूतेग बहादुर के प्रधानाचार्या डा0 कर्मेन्दर सिंह प्रमुख लेखक व साहित्यकार प्रोफेसर डा0 सुधाकर आशावादी प्रोफेसर रविन्द्र राणा अन्नपूर्णा संस्था व चैरिटेबिल हॉस्पिटल के संस्थापक व महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता पूर्व बाल न्यायाधीश रवि महरोत्रा एडवोकेट विशेष रूप से मौजूद रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तद्पश्चात प्रशांत कौशिक अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कौशिक उपाध्यक्ष अब्दुल फहीम उपाध्यक्ष प्रदीप जैन दीप महामंत्री जगमोहन शाकाल संगठन मंत्री फोटोग्राफी गुरू नितिन गोयल मंत्री अश्वनी सक्सेना मंत्री नरेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष पवन बंसल केसर खुशबू तथा संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये। इस मौके पर अपने सारगर्वित संबोधन में रवि कुमार बिश्नोई ने सोशल मीडिया के द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों और उसकी उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सोशल मीडिया की आलोचना करने वालों के पीछे क्या राज है इसका भी खुलासा किया। सोशल मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई ने एसएमए के गठन से लेकर अब तक के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वो इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान करे और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाये जिससे गांव गली मौहल्लों से लेकर राष्ट्र तक इसकी ईकाई गठित की जा सके। इस मौके पर अध्यक्ष प्रशांत कौशिक महामंत्री प्रदीप जैन दीप आदि ने विश्वास दिलाया कि वो एसएमए के उद्देश्यों व नीतियों को आगे बढ़ाते हुए इससे संबंध उपलब्धियां प्राप्त करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे और देश भर में इसके सदस्य बनायेंगे।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डा0 एमके बंसल ब्रजभूषण गुप्ता ने संतुलित व सुरूचिपूर्ण कार्य की व्यवस्था और इसके उद्देश्यों के लिए आयोजकों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग देने का आग्रह किया तथा एक सफल कार्यक्रम हेतु अंकित बिश्नोई व संदीप गुप्ता एल्फा को भी बधाई दी। तदोपरांत नव नियुक्त पदाधिकारियों और आये प्रमुख अतिथियों का माला तथा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
अंकित बिश्नोई का मनाया जन्मदिन, केक काटा
समारोह के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी ने इसके संस्थापक महामंत्री अंकित बिश्नोई को बधाई देते हुए उन्हें पुष्प मालाऐं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा सभी ने मिलकर जन्मदिन की बधाई देते हुए केक काटा।
इस मौके पर अपने अपने क्षेत्रों का कार्यक्रम में मौजूद सख्शियत डा0 कमेन्दर सिंह आरएएफ के पूर्व कमांडर रजनीश अहलावत प्रोफेसर रविन्द्र राणा वेद प्रकाश शर्मा आदि ने एसएमए की सदस्यता भी ग्रहण की। इन चारों का विशेष रूप से स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन डा0 गलेन्द्र शर्मा राजकेसरी अनिल अग्रवाल नितिन गुप्ता राजीव शर्मा एडवोकेट नवीन गोयल महेश एडवोकेट शक्ति राज एडवोकेट मनमोहन ढल आदि मौजूद रहे।