
दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 23 जुलाई (विशेष संवाददाता) साधना विश्वास और समर्पण मजबूत इच्छाशक्ति को बढ़ावा देने वाला शिवरात्रि पर्व पर इस बार हरिद्वार से लगभग 4 करोड़ 90 लाख कांवड़ियों के जल लेकर आने की खबर है। आज दोपहर से ज्यादातर कांवड़ मार्ग यात्रियों के लिए खोल दिए गए। इस कारण नागरिकों के चेहरे पर खुशियां नजर आई। देशभर के शिवालयों सहित बागपत के पुरा महादेव और मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच कई लाख शिवभक्तों के जल चढ़ाने की खबर है। काली पलटन मंदिर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमके बंसल, वर्तमान अध्यक्ष सतीश सिंघल, ब्रजभूषण गुप्ता, महामंत्री सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल राजेंद्र राजकेसरी राजेंद्र सहित प्रबंध समिति के सदस्य पुलिस प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में लगे नजर आए। ड्रोन की निगरानी और एटीएस की सुरक्षा के बीच कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर समिति ने जल चढ़ाने वाले लोटों के साथ ही गेट पर स्वयंसेवक लगा रखे थे यहां एटीएस कमांडो दो कंपनी आरएएफ तीन कंपनी पीएसी आठ सीओ 15 इंस्पेक्टर को तैनात किया गया था तो 116 सीसीटीवी मंदिर और आसपास लगाए गए। 500 मीटर के दायरे में वाहन प्रतिबंधित रहे। शहर के सभी शिवालयों में सफाई का अभाव दिखाई दिखा लेकिन श्रद्धालु जलार्पण करने में पीछे नहीं रहे। बारिश के बावजूद तमाम जगह भंडारे लगाए गए। शिवभक्तों के साथ ही अनेक स्थानों पर इंद्रदेव ने भी वर्षा कर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शिवरात्रि का पर्व आस्था के साथ संपन्न होता नजर आया। कमिश्नर एडीजी आईजी डीएम एसएसपी मंदिरों के आसपास पूरी निगरानी कर रहे थे जिससे किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। जलाभिषेक बाद बारिश में भीगते अपने घरों को लौटते नजर आए। मंदिरों के पुजारियों की भी बड़ी भूमिका व्यवस्था बनाने में नजर आई। खबर लिखे जाने तक कांवड़ और डाक कांवड़ियों का सिलसिला जारी था।
