Tuesday, October 14

एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा पश्चिम क्षेत्र की बैठक में जुटे सांसद-विधायक और नेता-मंत्री

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 सितंबर (प्र)। मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम क्षेत्र की बड़ी बैठक शनिवार को आयोजित हो रही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे हैं। बैठक आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर हो रही है। दिल्ली रोड के इवाया बैंक्वेट में दो सत्रों में आयोजित होने वाली बैठक में प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया समेत पश्चिम क्षेत्र के कई मंत्री भी मौजूद हैं. बैठक में पश्चिम क्षेत्र के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के सभी 14 जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक बैठक है, इसमें पार्टी के कार्यक्रम, अभियानों पर चर्चा की जा रही है। सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।
इसमें अलग-अलग आयोजन होंगे। भाजपा सरकार के कामकाजों को हम जनता के बीच लेकर आएंगै। स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव की जो 8 सीटें हैं उनको लेकर रणनीति बनाएंगे। मेरठ में भी इसमें एक सीट है इस चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। मतदाता अभियान पर चर्चा होगी। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एजेंडे पर बातचीत होगी। भाजपा सरकार ने प्रदेश और केंद्र में जो विकास कार्य किए हैं उन मुद्दों पर हम चुनाव लड़ेंगे। इसी की कार्ययोजना अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बनाएं।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे साथ जो भी गठबंधन के साथी हैं हम सबको साथ लेकर चलेंगे। आप अखिलेश यादव के चुनावों का ट्रैक देखिए हर चुनाव में उनके साथ गठबंधन का नया साथी था। कहा कि चुनाव को लेकर हमारी तैयारी चल रही है। हमारे संगठन का जो ढांचा है उसमें हमारे अलग-अलग वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। जो काम चुनाव से पहले हमें करने हैं हम वो कर रहे हैं।
कहा कि विपक्ष जनादेश का सम्मान करना सीखे न कि अनावश्यक बातें कहे। कहा कि तमाम चुनाव हम जीते हैं और कुछ हारे भी हैं। लेकिन हमने जनता के फैसले का स्वागत किया। लेकिन विपक्ष बयानबाजी करने लगता है, ऐसे निगेटिव बयान देते हैं जो उनकी छवि खराब करते हैं। कहा कि ये लोग आम आदमी पार्टी से प्रभावित हैं, आपने देखा होगा कि आप के लोग कैसे बयान देते थे उसके बाद वो गायब हो गए।

Share.

About Author

Leave A Reply