Wednesday, July 16

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कालू प्रधान ने किया किसान हितों की लड़ाई तेज करने का ऐलान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 14 जुलाई (प्र)। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) मेरठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष माननीय कालू प्रधान जी ने आज मेरठ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
कालू प्रधान जी ने कहा कि मैं क्रांतिकारी और पावन धरा मेरठ पर किसान और मजदूर सेवा के लिए संकल्पबद्ध हूँ। मेरे अराजनैतिक परिवार द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसके लिए मैं सभी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं आपके माध्यम से जनपदवासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि अपने संघर्ष और परिश्रम से संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास करूँगा। हाल ही में सरकार द्वारा तहसीलों के माध्यम से किसानों की जेब पर सीधा प्रहार किया गया है इसका विरोध पूरे जिले में संगठन के माध्यम से मजबूती से किया जाएगा।”

कालू प्रधान ने दो प्रमुख बिंदुओं को विशेष रूप से उठाया जिसमें भूलेख व्यवस्था में भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि पहले एक परत में 10 खसरे होते थे, लेकिन अब 10 खसरे 10 ही फरद (अलग-अलग) कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था किसानों को लूटने और अनावश्यक शुल्क वसूली का जरिया बन गई है। संगठन इसकी सीधी लड़ाई लड़ेगा और किसानों का शोषण नहीं होने देगा।
जिले के किसी भी ग्राम में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। यह किसानों पर एक और आर्थिक बोझ डालने का माध्यम है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रभारी (पश्चिम क्षेत्र) श्री मिराज मलिक ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों की फसलें व्यापक रूप से प्रभावित हुई हैं। संगठन इस मुद्दे को माननीय प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार शासन तक पहुँचाएगा और राहत की माँग करेगा।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन न केवल कृषक हितों बल्कि जनपद की सामाजिक समस्याओं जैसे जलभराव, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाएगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नीरज राठी, छोटू गेजा, जितेन्द्र पांछी, कुश तिगरी, अभिलाष हुड्डा, निर्दोष त्यागी, नवनीत मलिक, नन्हें, मनजीत, शुभम त्यागी, विनीत त्यागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply